Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामकाजी महिलाओं में बढ़ रही है हार्ट डिजीज और एनीमिया जैसी बीमारियां, बचाव के लिए जरूरी हैं ये उपाय

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:48 PM (IST)

    आज के दौर में महिलाएं घर और ऑफिस दोनों की बागडोर संभाल रही हैं। हालांकि इसका खामियाजा उनकी सेहत को भुगतना पड़ता है। अक्सर महिलाएं अपनी सेहत (Womens Health) को लेकर लापरवाही कर देती हैं जिसके कारण हार्ट डिजीज डायबिटीज और एनीमिया जैसी बीमारियां होने का खतरा उनमें बढ़ जाता है। आइए जानें इन परेशानियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए।

    Hero Image
    महिलाओं में बढ़ता बीमारियों का खतरा (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की तेज रफ्तार दुनिया में कामकाजी महिलाएं घर और वर्कप्लेस, दोनों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं। लेकिन इस 'सुपरवुमन' की भूमिका निभाने की कीमत उनकी सेहत (Women's Health) को चुकानी पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रिपोर्ट के मुताबिक देश की हर पांचवीं महिला पीसीओएस से जूझ रही है, हर तीसरी महिला एनीमिया की शिकार है, और एक बड़ी आबादी में हार्ट डिजीज (Heart Disease in Women) का खतरा काफी ज्यादा है। ये सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की ओर इशारा करते हैं।

    ऐसे में जरूरी है कि महिलाएं अपनी सेहत की ओर ज्यादा ध्यान दें, खासकर अगर वे ऑफिस और घर दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। ये बीमारियां ज्यादातर लाइफस्टाइल से जुड़ी हैं, इसलिए इनसे बचने के लिए भी जीवनशैली में सुधार (Health Tips for Women) करने की जरूरत है। आइए जानें इस बारे में।

    किन कारणों से बढ़ रही हैं ये बीमारियां?

    • अनियमित खानपान- देर रात तक काम, समय की कमी, और सुविधा के चलते जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड्स और बाहर के खाने का बढ़ता चलन। पोषक तत्वों की कमी और कैलोरी की ज्यादा मात्रा एक बड़ी समस्या है।
    • तनाव- ऑफिस के टार्गेट और घर की जिम्मेदारियों के बीच तनाव एक स्थाई साथी बन गया है। क्रॉनिक स्ट्रेस शरीर के हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ता है, जो पीसीओएस और हार्ट डिजीज का प्रमुख कारण बनता है।
    • फिजिकल इनएक्टिविटी- डेस्क जॉब होने के कारण लगातार 8-9 घंटे बैठे रहना, एक्सरसाइज के लिए समय न निकाल पाना, और थकान के कारण फिजिकल एक्टिविटी की कमी मोटापा, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल की समस्या को बुलावा देती है
    • अनियमित नींद- पूरी और गहरी नींद न ले पाना शरीर की मरम्मत की प्रक्रिया में बाधा डालता है और मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देता है।

    इनसे बचने के लिए क्या करें?

    हेल्दी डाइट लें

    • नाश्ता जरूर करें- दिन की शुरुआत प्रोटीन और फाइबर से भरपूर हेल्दी नाश्ते से करें।
    • घर का बना खाना- घर का बना खाना खाने की आदत डालें।
    • आयरन और पोषक तत्व- एनीमिया से बचने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, चुकंदर, दालें, और नट्स की मात्रा खाने में बढ़ाएं।
    • पानी पीते रहें- दिनभर में भरपूर मात्रा में पानी पीना मेटाबॉलिज्म ठीक रखने के लिए जरूरी है।

    फिजिकली एक्टिव रहें

    • छोटे ब्रेक- ऑफिस में लगातार बैठने की बजाय हर घंटे 5 मिनट का ब्रेक लेकर टहल लें।
    • एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल करें- रोजाना सिर्फ 30 मिनट की तेज वॉक, योग, या डांस भी सेहत में बड़ा बदलाव ला सकता है।

    स्ट्रेस मैनेजमेंट सीखें

    • 'मी-टाइम' निकालें- दिन में कम से कम 15-20 मिनट सिर्फ अपने लिए निकालें। उस समय किताब पढ़ें, म्युजिक सुनें या मेडिटेशन करें।
    • हॉबी को समय दें- ऐसा काम करें जिससे आपको खुशी मिलती हो।

    नींद पूरी करें

    • रोजाना 7-8 घंटे की क्वालिटी स्लीप लेना बेहद जरूरी है। सोने से एक घंटे पहले मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बना लें।

    नियमित हेल्थ चेक-अप

    • साल में कम से कम एक बार पूरी बॉडी का प्रोफाइल चेक-अप, जिसमें ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन लेवल और हार्मोनल टेस्ट शामिल हों। समस्या का पता शुरुआत में चल जाने पर उसका इलाज आसान होता है।

    यह भी पढ़ें- आयरन की कमी से महिलाओं में दिखते हैं ये लक्षण, इन फूड्स से दूर करें एनीमिया का खतरा

    यह भी पढ़ें- सेहत का आधार है पोषण व जीवनशैली, डॉक्टर ने बताया उम्र के हर पड़ाव में महिलाएं कैसे रखें अपना ध्यान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।