क्या आप भी बेकार समझते हैं पपीते के बीज, तो एक बार जरूर जान लें इसके बेहतरीन फायदे
अक्सर पपीते के बीजों को बेकार समझकर फेंक दिया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके कई फायदे होते हैं। जी हां ये डाइजेशन को सुधारते हैं लिवर को डिटॉक्स करते हैं वेट लॉस करने में मदद करते हैं और स्किन को निखारते हैं। आइए जानते हैं इसके ऐसे ही कुछ फायदे।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर हम पपीते के बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटे काले बीज सेहत के लिए किसी औषधि से कम नहीं होते, क्योंकि इनमें एंटीऑक्सीडेंट, एंजाइम्स, फाइबर और कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पाचन से लेकर स्किन तक के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं पपीते के बीजों के कुछ बेहतरीन फायदे और इन्हें इस्तेमाल करने के आसान तरीकों के बारे में-
पाचन तंत्र को मजबूत बनाए
पपीते के बीजों में पपेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो डाइजेशन को सुधारता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है। ये पेट में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करने में भी मदद करता है।
लिवर डिटॉक्स में मददगार
पपीते के बीज लिवर की सफाई के लिए बेहतरीन माने जाते हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व लिवर को हेल्दी बनाए रखते हैं और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें- लंबे समय से हैं कमर दर्द से परेशान! तो रोजाना करना शुरू कर दें Butterfly Pose, मिलेंगे फायदे ही फायदे
वेट लॉस करने में सहायक
इन बीजों में भरपूर फाइबर होता है, जो भूख को नियंत्रित करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर एक्स्ट्रा चर्बी कम करने में मदद करता है,जिससे वजन नियंत्रित रहता है।
स्किन को हेल्दी बनाए
पपीते के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को डिटॉक्स करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। इन्हें पीसकर फेस पैक में मिलाने से स्किन ग्लो करने लगती है।
हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद
पपीते के बीजों में फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं, जिससे हमारा हार्ट हेल्दी बना रहता है।यह ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने में भी मदद करता है।
किडनी हेल्थ को सुधारता है
पपीते के बीज डिटॉक्सिफाइंग गुणों से भरपूर होते हैं, जो किडनी को साफ रखने और इन्फेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। इन्हें नियमित रूप से लेने से किडनी स्टोन का खतरा कम हो सकता है।
इन्फेक्शन से बचाव करता है
इनमें एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाया जाता है, जो शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। सर्दी-खांसी और वायरल इन्फेक्शन में भी इनका सेवन काफी फायदेमंद होता है।
इस्तेमाल का तरीका
- इन्हें सुखाकर पाउडर बनाकर स्मूदी या शहद के साथ लें।
- साबुत बीज चबा सकते हैं, लेकिन कड़वे होते हैं, इसलिए सीमित मात्रा में लें।
- फेस पैक में मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सिक्स पैक एब्स के लिए नहीं पड़ेगी जिम जाने की जरूरत, बस घर पर करें 5 एक्सरसाइज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।