Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज सुबह खाली पेट पिएं सौंफ और दालचीनी का पानी, मिलेंगे सेहत से जुड़े ये शानदार फायदे

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:43 PM (IST)

    सौंफ और दालचीनी दोनों ही औषधीय गुणों से भरपूर हैं और अगर इनका पानी सुबह खाली पेट पिया जाए तो यह शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है। ये कॉम्बिनेशन न केवल डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाता है बल्कि वेट लॉस करने ब्लड शुगर कंट्रोल करने हार्मोन बैलेंस करने और बॉडी डिटॉक्स करने में भी मदद करता है।

    Hero Image
    सौंफ और दालचीनी के पानी के फायदा (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की तेज रफ्तार वाली जिंदगी में हेल्थ का ध्यान रखना चुनौतीपूर्ण हो गया है। ऐसे में यदि हम अपनी दिनचर्या में कुछ नेचुरल औषधीय चीजों को शामिल करें, तो कई फिजिकल प्रॉब्लम से बचाव संभव है। सौंफ और दालचीनी दो ऐसी ही औषधीय गुणों से भरपूर चीजें हैं जो आमतौर पर हर रसोई में मिल जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों का पानी अगर सुबह खाली पेट पिया जाए, तो यह शरीर को अंदर से साफ करने के साथ कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से राहत देने का काम करता है। यह एक आसान, सस्ता और प्रभावशाली घरेलू नुस्खा है जिसे नियमित रूप से अपनाकर आप अपने स्वास्थ्य में बड़ा बदलाव महसूस कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके फायदों और बनाने की विधि के बारे में-

    वेट लॉस करने में सहायक

    दालचीनी शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है, जिससे फैट तेजी से बर्न होता है। वहीं सौंफ भूख को नियंत्रित करने और पानी की कमी को दूर करने में मदद करती है। ये कॉम्बिनेशन शरीर में जमे एक्स्ट्रा फैट को धीरे-धीरे कम करता है, खासकर पेट और कमर की चर्बी पर असरदार है।

    डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारता है

    जहां सौंफ में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो गैस, अपच, और कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। वहीं दालचीनी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो आंतों को साफ रखते हैं और पेट की सूजन को कम करते हैं।

    ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है

    दालचीनी इंसुलिन की सेंसिटिविटी को बढ़ाती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है।सौंफ कार्बोहाइड्रेट के पाचन को धीमा करती है जिससे ब्लड शुगर लेवल स्थिर बना रहता है। यह डायबिटीज पेशेंट्स के लिए लाभकारी हो सकता है।

    हार्मोनल बैलेंस और पीरियड्स से राहत

    महिलाओं में हार्मोन असंतुलन, अनियमित पीरियड और पीरियड्स में दर्द जैसी समस्याओं में सौंफ और दालचीनी का यह पानी बहुत राहत पहुंचाता है। सौंफ में फाइटोएस्ट्रोजन होते हैं जो हार्मोन बैलेंस में मदद करते हैं।

    इम्युनिटी बूस्ट और डिटॉक्स

    दोनों ही सामग्रियाँ शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालती हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल्स से भी बचाते हैं।

    कैसे बनाएं

    रात में एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ और एक छोटा टुकड़ा दालचीनी डालें। सुबह इसे उबालकर छान लें और फिर इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिला कर गुनगुना पी लें।

    यह भी पढ़ें- शुगर और मोटापे का घरेलू इलाज है मेथी का पानी, रोज खाली पेट पीने से शरीर की कई दिक्कतें होंगी दूर

    यह भी पढ़ें- जीरा पानी या सौंफ पानी: गैस, एसिडिटी और कब्ज को दूर करने में क्या है ज्यादा असरदार?

    comedy show banner
    comedy show banner