Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी और खांसी का बेहतरीन उपचार है औषधीय गुणों से भरपूर Hamdard Joshina

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 03:53 PM (IST)

    यदि आप सर्दी- जुकाम खांसी और गले में खराश की समस्या को दूर करने के लिए प्राकृतिक तरीका अपनाना चाहते हैं तो हर्बल यूनानी पद्धति से बना Hamdard Joshina सिरप का सेवन कर सकते हैं . . .

    ( हर्बल यूनानी पद्धति से बना Hamdard Joshina )

    सर्दी,-जुकाम, खांसी और गले में खराश ये कुछ ऐसे रोग हैं, जिससे हर उम्र के लोग शिकार होते हैं। इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से बच्चों और बुढ़ों में ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर इन बीमारियों को शुरुआत में खत्म नहीं किया गया, तो बाद में ये गंभीर रूप ले सकती हैं। आपके आस-पास ऐसे कई लोग होंगे, जो वर्षों से इस तरह की समस्या से पीड़ित हैं और सही उपचार की तलाश में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी,-जुकाम, खांसी, गले में खराश आदि जैसे रोगों के उपचार आपको बहुत मिल जाएंगे, लेकिन जो बात प्राकृतिक उपचारों में है वो किसी में नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये रोगों को जड़ से खत्म करते हैं और इनका कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं है। यदि आप सर्दी,-जुकाम, खांसी और गले में खराश की समस्या को दूर करने के लिए प्राकृतिक तरीका अपनाना चाहते हैं तो हर्बल यूनानी पद्धति से बना Hamdard Joshina सिरप का सेवन कर सकते हैं। यह इस तरह के रोगों के लिए एक बेहतरीन सिरप है।

    Hamdard Joshina कई रोगों में दे राहत

    यह सामान्य सर्दी और खांसी की रोकथाम और उपचार में बहुत ही सहायक है। इसे कफ सिरप के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो खांसी, सर्दी और गले की खराश के शुरुआती लक्षणों के खिलाफ लड़ता है। पूरी तरह से प्राकृतिक, गैर-नशीले फॉर्मूले से बना ये सिरप छाती में जकड़न, नाक की सूजन (जुकाम), खांसी और सर्दी में बिना किसी दुष्प्रभाव जैसे नींद आना आदि के शरीर को राहत पहुंचाता है। अगर आपके घर में कोई सदस्य इस तरह की समस्या से परेशान रहता है, तो उन्हें यह सिरप जरूर दें।

     

    12 औषधियों से बना है Hamdard Joshina

    Hamdard Joshina की सबसे बड़ी खासियत 12 खास औषधियां हैं, जिनके मिश्रण से ये सिरप बना है। इसमें मुलेठी, उन्नाब, अमलतास, तुलसी जैसी जड़ी-बूटियां शामिल है। मुलेठी और उन्नाब की मदद से गले में खराश और खांसी से राहत मिलती है तथा रेस्पिरेटरी सिस्टम स्वस्थ रहता है, तो वहीं अमलतास और तुलसी बदलते मौसम में खांसी, सर्दी और सीने में जकड़न के उपचार में सहायक है।

    कैसे करें इसका सेवन

    Hamdard Joshina सिरप में नशीले पदार्थ जैसे अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं होता है, यह एक प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से बनी यूनानी दवा है। यह 100ml और 200ml में उपलब्ध है। इसे लेने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए आप 100ml गर्म पानी में 10ml ये सिरप डालिए और नाश्ते या सोने से पहले इसे पीजिए। खांसी, गले की खराश और रोजाना की सर्दी की समस्या से बिना साइड-इफेक्ट आपको राहत मिलेगी।

    सर्दी,-जुकाम, खांसी और गले में खराश एक ऐसी बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकती है। ज्यादातर यह बीमारी उन लोगों को होती है, जिनकी इम्यूनिटी बहुत ही कमजोर है। प्रदूषण और धूल-मिट्टी आदि की वजह से बड़े शहरों में यह समस्या और भी ज्यादा है। इस तरह के रोगों में Hamdard Joshina सिरप का सेवन सुबह-शाम करना चाहिए। यह न केवल बीमारियों के रोकथाम में सहायक है, बल्कि प्राकृतिक दवा होने की वजह से इसका कोई साइड-इफेक्ट भी नहीं है। कई गुणों से भरपूर Hamdard Joshina सिरप ऑनलाइन उपलब्ध है। इसे लेने के लिए क्लिक करें।

    यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है