नागपुर में Bird Flu से गई 3 बाघ और एक तेंदुए की जान, क्या भारत के लिए बन सकता है बड़ा खतरा?
हाल ही में महाराष्ट्र में तीन बाघों और एक तेंदुए की मौत बर्ड फ्लू (H5N1 Bird Flu Virus) के कारण हो गई। इसके बाद से ही महाराष्ट्र के सभी चिड़ियाघरों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अमेरिका में इसका एक गंभीर इंसानी मामला भी सामने आ चुका है जिसके बाद से जरूरी है कि हम भी इस बीमारी को लेकर सतर्क रहें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नागपुर के गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में हाल ही में हुई घटना ने देश भर में हड़कंप मचा दिया है। यहां एवियन फ्लू H5N1 वायरस (H5N1 Bird Flu Virus) के इन्फेक्शन से तीन बाघों और एक तेंदुए की मौत हो गई। यह घटना वन्यजीवों के लिए एक गंभीर खतरा साबित हो सकती है।
आपको बता दें कि इन पशुओं की मौत दिसंबर में हुई थी, जिसके बाद इनकै सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (आईसीएआर) को भेजे गए थे, जिसमें पता चला कि ये H5N1 वायरस से संक्रमित थे, जिसकी वजह से इनकी मौत हुई है। इसके बाद से ही महाराष्ट्र से सभी चिड़ियाघरों और वन्य विभागों में (H5N1 outbreak) रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है
क्या है एवियन फ्लू?
एवियन फ्लू, जिसे बर्ड फ्लू भी कहा जाता है, एक बेहद संक्रामक वायरल बीमारी है, जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करती है। हालांकि, कुछ मामलों में यह अन्य जानवरों और मनुष्यों में भी फैल सकती है। यह बीमारी अक्सर पक्षियों के मल, लार या नाक के स्राव के जरिए फैलती है। आइए इस बारे में डॉ. सुनिल सेखरी (मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम के इंटरनल मेडिसिन के एसोशिएट कंसल्टेंट) से जानते हैं।
आपको बता दें कि H5N1 वायरस का एक बेहद गंभीर मामला अमेरिका में सामने आ चुका है। लुइसियाना में रहने वाले एक व्यक्ति में इस वायरस का पहला सीरियस ह्यूमन केस सामने आया। ऐसा भी पता चला है कि गंभीर मामलों में यह वायरस इंसानी शरीर में म्यूटेट भी हो सकता है, जो इसे और खतरनाक बना रहा है। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि इसकी वजह से कोविड-19 जैसी महामारी भी आ सकती है, जो उससे भी कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकती है। हालांकि, समझने वाली बात यह है कि यह कोविड-19 से जुड़ा हुआ नहीं है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में सामने आया Bird Flu का पहला सीवियर ह्यूमन केस, क्या बनेगा नई महामारी की वजह?
आइए जानते हैं बर्ड फ्लू के लक्षण कैसे होते हैं और इससे बचाव करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण (H5N1 Bird Flu Symptoms in Humans)
- बुखार
- खांसी
- गले में खराश
- मांसपेशियों में दर्द
- सिरदर्द
- सांस लेने में कठिनाई
- आंखों में जलन
- दस्त
- उल्टी
- कुछ मामलों में, यह निमोनिया जैसी गंभीर कॉम्प्लीकेशन्स का कारण भी बन सकता है।
बर्ड फ्लू कैसे फैलता है?
बर्ड फ्लू मुख्य रूप से इन्फेक्टेड पक्षियों के कॉन्टेक्ट में आने से फैलता है। यह इन्फेक्टेडे पक्षियों के मल, लार, या नाक के स्राव के जरिए से हो सकता है। इसलिए जिन लोगों के घर में कोई पालतू पक्षी है या चिड़िया आती है या पोल्ट्री में काम करते हैं, उन्हें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। बर्ड फ्लू की गंभीरता को पोल्टरी में टेस्ट करते पता लगाया जा सकता है।
बर्ड फ्लू से बचाव के तरीके
- पक्षियों के संपर्क से बचें- अगर आप एक पोल्ट्री फार्म के आसपास रहते हैं या काम करते हैं, तो इन्फेक्टेड पक्षियों के संपर्क से बचने के लिए सावधानी बरतें।
- पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखें- नियमित रूप से हाथ धोएं, खासकर पक्षियों या इन्फेक्टेड सतहों को छूने के बाद।
- कच्चे या ठीक से न पकाए गए मीट न खाएं- पोल्ट्री प्रोडक्ट्स, जैसे अंडा, चिकन आदि को अच्छी तरह से पकाएं ताकि किसी भी संभावित वायरस को खत्म किया जा सके।
- बीमार पक्षियों की रिपोर्ट करें- अगर आपको कोई बीमार या मरा हुआ पक्षी मिलता है, तो तुरंत स्थानीय अधिकारियों को सूचित करें। समय पर इन्फेक्टेड पक्षियों का पता लगाकर बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: अब तक 108 देशों में फैल चुका क्या है Avian Flu? कहीं आपके फ्रिज में तो छिपा नहीं बैठा यह Virus
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।