Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में सामने आया Bird Flu का पहला सीवियर ह्यूमन केस, क्या बनेगा नई महामारी की वजह?

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 01:51 PM (IST)

    अमेरिका में Bird Flu के मानव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। हाल ही में यहां लुइसियाना निवासी एक व्यक्ति में इस वायरस का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस मामले के साथ ही अब तक अमेरिका (Bird flu outbreak USA) में इस बीमारी 61 मानव मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके बढ़ते मामलों को देख विशेषज्ञ इसे नई महामारी का संकेत बता रहे हैं।

    Hero Image
    क्या नई महामारी की वजह बनेगा बर्ड फ्लू (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में इन दिनों Bird Flu एक गंभीर समस्या बन चुका है। पिछले कुछ समय से कई देशों में इसके मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसके बढ़ते मामलों ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है और इसे एक नई महामारी के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है। इसी बीच हाल में अमेरिका (Bird flu outbreak USA) में इस वायरस का एक गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका ने बुधवार को लुइसियाना निवासी में बर्ड फ्लू (Bird flu pandemic risk) का पहला गंभीर ह्यूमन केस दर्ज किया है। इस मामले के सामने आने के बाद यह बीमारी उस वायरस से बढ़ते खतरे का संकेत देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बीमारी पिछले कई समय से चिंता का विषय बनी हुई है। बीते महीने एक रिपोर्ट में यह सामने आया कि इस बीमारी के चलते बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो सकती है और यह कोरोना महामारी से 100 गुना बदतर हो सकती है। बर्ड फ्लू (Severe bird flu symptoms) के H5N1 स्ट्रेन पर हुई एक ब्रीफिंग के दौरान विशेषज्ञों ने एक नई महामारी की संभावना को लेकर चिंता व्यक्त की थी। आइए जानते हैं अमेरिका में मिले इस नए मामले के बारे में विस्तार से-

    यह भी पढ़ें-  हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं है गुनगुना पानी, नुकसान जानकर इसे पीने से पहले 10 बार सोचेंगे आप

    पालतू जानवरों से संक्रमित हो रहे इंसान

    हाल ही में सामने आए इस मामले में पीड़ित व्यक्ति पक्षियों के संक्रमित झुंड के संपर्क में आया था, जिसके बाद वह इस बीमारी की चपेट में आ गया। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने अप्रैल से अब तक इस बीमारी 61 मानव मामलों की पुष्टि की है। ज्यादातर मामलों में डेयरी फार्म्स के श्रमिक संक्रमित पाए गए हैं, जहां वायरस ने मवेशियों को संक्रमित किया और फिर इससे इंसानों में यह संक्रमण पहुंचा। इतना ही नहीं संक्रमित मुर्गों को मारने वाले कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

    वहीं, हालिया मामले में लुइसियाना स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि, लुइसियाना में मरीज की हालत गंभीर है और वह सांस की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। साथ ही पीड़ित व्यक्ति की उम्र 65 साल से ज्यादा होने की वजह से मरीज को ज्यादा खतरा है।

    अमेरिका में बढ़ रहे मानव मामले

    एवियन फ्यू या H1N1 के मामले जंगली पक्षियों में आम है, लेकिन पालतू जानवरों के बीच इस वायरस के होने से मानव संक्रमण की संभावना काफी बढ़ गई है। सीडीसी ने कहा कि बर्ड फ्लू का एक प्रकार पहली बार 25 मार्च को अमेरिका के एक डेयरी पशु में पाया गया था। यह पहली बार था जब बर्ड फ्लू वायरस गायों में पाया गया। इसके बाद 1 अप्रैल को, टेक्सास ने डेयरी गाय के संपर्क में आने से इस वायरस के पहले ह्यूमन ट्रांसमिनश की खबर सामने आई। अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) के अनुसार, 16 राज्यों में 865 संक्रमित जानवरों के झुंड हैं। वहीं, बुधवार को कैलिफोर्निया ने इस प्रकोप को रोकने के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी है।

    H5N1 फ्लू क्या है?

    H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा ए का एक सबटाइप है, जो संबंधित बर्ड फ्लू वायरस का एक समूह है। इसे ज्यादा संक्रामक माना जाता है, क्योंकि यह पोल्ट्री में गंभीर और अक्सर घातक बीमारी का कारण बनता है। इतना ही नहीं यह स्ट्रेन मनुष्यों और कई अन्य प्रजातियों में भी बीमारी का कारण बन सकता है। इसके प्रमुख लक्षणों में निम्न शामिल हैं-

    • खांसी
    • न्यूमोनिया
    • तेज बुखार
    • ऑर्गन फेलियर
    • सामान्य जुकाम
    • गला खराब होना
    • मांसपेशियों में दर्द
    • सांस लेने में कठिनाई
    • एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस)

    यह भी पढ़ें-  ज्‍यादा गर्म चाय-कॉफी पीने से बढ़ जाता है Esophageal Cancer का खतरा? ऐसे हेल्‍दी बनाएं ये ड्रि‍ंक