वजन कंट्रोल करने से लेकर ग्लोइंग स्किन तक, तीखी हरी मिर्च खाने से सेहत को मिलेंगे 6 बड़े फायदे
छोटी सी दिखने वाली हरी मिर्च खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है ये सेहत को कई तरीके से फायदा पहुंचा सकती है। इसे अपनी डेली डाइट में शामिल कर आप कई बीमारियों (Health Benefits of Green Chili) से बच सकते हैं और स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। हालांकि इसे अधिक मात्रा में नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे आपके पेट में जलन की समस्या हो सकती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Green Chili Benefits:हर भारतीय किचन में आपको हरी मिर्च जरूर मिल जाएगी। हरी मिर्च के बिना तो यहां लोगों का खाना ही नहीं बनता है। इसकी दीवानगी तो इस कदर है कि लोग खाने के ऊपर से भी इसे खाना पसंद करते हैं। हरी मिर्च खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है, लेकिन ये सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है।
इसमें पोटैशियम, आयरन, कॉपर, विटामिन B6, विटामिन-A, विटामिन-C जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो अच्छी सेहत और स्किन के लिए बहुत जरूरी हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में हरी मिर्च खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी बताएंगे कि कितनी मात्रा में हमें हरी मिर्च को खाना चाहिए ताकि आपको इसका पूरा फायदा मिल सके। तो आइए जानते हैं विस्तार से-
पोषक तत्वों से भरपूर
हरी मिर्च में विटामिन-ए, सी और ई पाए जाते हैं, जो अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी हैं। विटामिन-ए आंखों के लिए फायदेमंद होता है, तो वहीं विटामिन-सी सेल डैमेज कम करता है और विटामिन-ई त्वचा और बालों के लिए जरूरी होता है।
इम्युनिटी बढ़ाए
हरी मिर्च में विटामिन C और बीटा-कैरोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। ये इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में अहम रोल प्ले करते हैं। इसके अलावा यह सर्दी-खांसी और संक्रमण से लड़ने में मददगार है।
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करे
रोजाना एक हरी मिर्च खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो सकता है। हरी मिर्च में कैप्सैसिन होता है जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने का काम करता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो हरी मिर्च जरूर खाएं। क्योंकि इससे तेजी से कैलोरी बर्न होती है और शरीर का तापमान सामान्य रहता है।
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद
हरी मिर्च में पाया जाने वाला कैप्सेसिन (Capsaicin) नाम का कंपाउंड मौजूद होता है। ये आंतों में हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है, जिससे पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है। आपको अपच, कब्ज और गैस जैसी समस्या नहीं होती है।
त्वचा को दे जरूरी पोषण
हरी मिर्च में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसमें बीटा-कैरोटीन के गुण भी होते हैं, जिसके सेवन से स्किन पर ग्लो आता है। झुर्रियां भी कम होती हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि इससे चेहरे पर चांद सा निखार आता है।
दिल को रखे सेहतमंद
हरी मिर्च शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करती है। इससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है।
ऐसे करें डाइट में शामिल
हरी मिर्च को कच्चा या पकाकर खाया जा सकता है। इसे सलाद में, सब्जियों में या अचार के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन ज्यादा मात्रा में खाने से यह पेट में जलन पैदा कर सकती है, इसलिए सीमित मात्रा में ही खाएं।
यह भी पढ़ें: तीखी हरी मिर्च खाने से सेहत को मिलेंगे कई फायदे, दिल के साथ-साथ पाचन भी रहेगा दुरुस्त
यह भी पढ़ें: शरीर में बर्फ-सी ठंडक बनाए रखता है Gond Katira, गर्मियों में जरूर करें डाइट में शामिल
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।