Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 वजहों से Brain Food कहलाते हैं अखरोट, फायदे जानकर आज से ही खाना कर देंगे शुरू

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 10:16 AM (IST)

    क्या आपने कभी सोचा है कि क्यों अखरोट को अक्सर Brain Food कहा जाता है? दरअसल इसका जवाब इसकी बनावट में छिपा है जो बिल्कुल हमारे दिमाग जैसी दिखती है लेकिन असली कारण इसके अंदर मौजूद पोषक तत्व हैं। आइए जानते हैं वो 5 बड़ी वजहें जो अखरोट को आपके दिमाग के लिए इतना खास बनाती हैं।

    Hero Image
    अखरोट को Brain Food क्यों कहा जाता है? ये 5 वजहें हैं जिम्मेदार (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि एक नन्हा-सा अखरोट आपके दिमाग को सुपरचार्ज कर सकता है? जी हां, ये दिखने में भले ही छोटे हों, लेकिन दिमाग को तेज और स्वस्थ रखने की इनकी क्षमता चौंकाने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखरोट को अक्सर Brain Food कहा जाता है और इसका कारण सिर्फ इसकी बनावट नहीं है, जो हमारे दिमाग जैसी दिखती है, बल्कि इसके अंदर छिपे वो जादुई पोषक तत्व हैं जो इसे सच में खास बनाते हैं।आइए जानते हैं वो 5 बड़ी वजहें (Benefits of Walnuts For Brain), जो अखरोट को आपके दिमाग का सबसे अच्छा दोस्त बनाती हैं।

    ओमेगा-3 फैटी एसिड की भरमार

    अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड (ALA) भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह एक ऐसा ज़रूरी फैट है जिसे हमारा शरीर खुद नहीं बना पाता। यह ओमेगा-3 फैटी एसिड हमारे दिमाग की कोशिकाओं को स्वस्थ रखने और उनके बीच बेहतर संचार के लिए बेहद जरूरी है। यह दिमाग में सूजन (Inflammation) को भी कम करता है, जिससे अल्जाइमर जैसी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है।

    एंटीऑक्सीडेंट्स का पावरहाउस

    अखरोट में एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पॉलीफेनोल्स और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स हमारे दिमाग को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। फ्री रेडिकल्स उम्र बढ़ने के साथ-साथ दिमाग को कमजोर बनाते हैं। अखरोट इन्हें बेअसर करके दिमाग की कोशिकाओं को सुरक्षित रखने में मदद करता है।

    याददाश्त और सीखने की क्षमता में सुधार

    कई शोधों में यह पाया गया है कि रोजाना अखरोट खाने से याददाश्त (Memory) और सीखने की क्षमता (Learning Ability) बेहतर होती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व, खासकर ओमेगा-3, दिमाग के उस हिस्से को मजबूत करते हैं जो याददाश्त के लिए जिम्मेदार होता है। अगर आप छात्र हैं या ऐसा कोई काम करते हैं जिसमें दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल होता है, तो अखरोट आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

    स्ट्रेस से राहत और अच्छी नींद

    आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव एक आम समस्या है। अखरोट में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन पाया जाता है, जो अच्छी और गहरी नींद के लिए बहुत जरूरी है। इसके अलावा, इसमें मौजूद विटामिन बी6 और मैग्नीशियम जैसे तत्व तनाव को कम करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। अच्छी नींद और कम तनाव, दोनों ही स्वस्थ दिमाग के लिए बेहद जरूरी हैं।

    कॉग्निटिव फंक्शन को बढ़ावा

    संज्ञानात्मक कार्य का मतलब है सोचने, समझने, तर्क करने और ध्यान केंद्रित करने की क्षमता। अखरोट में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और हेल्दी फैट्स इन सभी कार्यों को बेहतर बनाते हैं। एक तरह से, यह आपके दिमाग को 'चार्ज' करता है और उसे और तेजी से काम करने के लिए तैयार करता है।

    यह भी पढ़ें- रोज सुबह खाएं भीगे हुए दो अखरोट, दिमाग हो जाएगा AI जैसा तेज और दिल भी रहेगा तंदुरुस्त

    यह भी पढ़ें- गर्मियों में कच्चा या भीगा हुआ, किस तरह अखरोट खाना है फायदेमंद? गलत तरीके से खाने से होगा नुकसान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।