Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Foods For Eyes: छोटी उम्र में लग गया है बड़ा-बड़ा चश्मा, तो इन विटामिन्स को आज ही करें डाइट में शामिल

    Updated: Tue, 07 May 2024 07:02 PM (IST)

    आंखें हमारे शरीर बेहद अहम और संवेदनशील अंग है जो हमें देखने में मदद करती हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना करना लगभग नामुमकिन है। यही वजह है कि सेहत के सा ...और पढ़ें

    आंखों की सेहत के लिए रोजाना खाएं ये फूड्स

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारी शरीर हमें बदले में वही देती है, जो हम इसे देते हैं। अगर हम अपनी शरीर को हेल्दी डाइट (Healthy Diet) देते हैं, तो बदले में हम स्वस्थ और निरोगी रहेंगे, लेकिन अगर हम इसे सिर्फ जंक, तला भुना या फिर मसालेदार खाना दे रहे हैं, तो बदले में ये ढेर सारी बीमारियों आपके शरीर को अपना घर बनाने लगती हैं। हमारी डाइट इस बात को निर्धारित करती है कि हमारी शरीर के अंग कितने हेल्दी हैं, क्योंकि हर अंग और हर हिस्से को अपने प्रकार के पोषण की जरूरत होती है। हड्डियों को कैल्शियम (Calcium) चाहिए तो स्किन या बालों को प्रोटीन की जरूरत होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह आंखों को भी कुछ ऐसे पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिससे आंखों की रोशनी बरकरार रहे और कभी चश्मा लगने की नौबत न आए। इसमें मौजूद पतली खून की नलियां आंखों तक ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट पहुंचाने का काम करती हैं, लेकिन खराब खानपान और अनियमित स्क्रीन टाइम के कारण आजकल ऐसा संभव नहीं हो पाता है। अगर आपको भी अपना चश्मा उतारना है, तो अपनी डाइट में इन जरूरी विटामिन्स को जरूर शामिल करें-

    यह भी पढ़ें-   कॉन्फिडेंस ही नहीं बल्कि सेहत को भी बिगाड़ते हैं Negative Thoughts, इन 5 बीमारियों के बन जाते हैं शिकार

    विटामिन ए

    गाजर, अखरोट और शकरकंद जैसे विटामिन ए से भरपूर आहार से आंखें हमेशा स्वस्थ बनी रहती हैं।

    विटामिन सी

    एक अच्छा एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से सिट्रस फ्रूट्स, टमाटर, पीच, स्ट्रॉबेरी जैसे विटामिन सी से भरपूर फूड्स कैटरेक्ट और उम्र संबंधी आंखों की सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

    विटामिन ई

    सूरजमुखी के फूल, एवोकाडो, बादाम जैसे खाने में मौजूद विटामिन ई कोशिकाओं को स्वस्थ रखने में मदद करता है।

    बीन्स और जिंक

    जिंक आंखों के रेटीना को हेल्दी रखता है। राजमा और ऑयस्टर जैसे खानपान से आंखें हमेशा स्वस्थ बनी रहती हैं।

    हरी पत्तेदार सब्जियां

    ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हरी पत्तेदार सब्जियां आंख के मैकुला वाले हिस्से को बचाते हैं। ऐसे में केल, ब्रोकली, मटर, शलगम जैसी सब्ज़ियां आंखों के लिए बहुत ही बेहतरीन विकल्प हैं।

    यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में थोड़ी-सी शराब भी पड़ सकती है भारी, पड़ता है बच्चे के विकास पर असर

    Picture Courtesy: Freepik