Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज की भागदौड़ से थक गया है शरीर के साथ ही दिमाग, तो इन आदतों से बनाएं अपने माइंड को एक्टिव

    Updated: Sun, 07 Jul 2024 07:27 AM (IST)

    इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव होने लगे हैं। रोज भी भागदौड़ और बढ़ते वर्कप्रेशर की वजह से सिर्फ शरीर के साथ ही दिमाग भी थकने लगा है। ऐसे में कई सारी शारीरिक और मानसिक समस्याएं लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं। अगर आप दिमाग भी भागदौड़ की वजह से थक चुका है तो इन टिप्स की मदद से इसे तेज बना सकते हैं।

    Hero Image
    इन टिप्स से बनाएं अपने दिमाग को तेज (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल चिंता और तनाव के कारण जीवनशैली सुस्त-सी होती जा रही है और दिमाग भी अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार काम नहीं कर पाता है। अनावश्यक सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, तुलनात्मक जीवन और नेचर से दूरी दिमाग को और भी कुंठित करती जा रही है। यहीं से शुरू कई सारी शारीरिक और मानसिक समस्याओं की शुरुआत होती हैं। थकान और आलस के साथ मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है और फिर जल्दी ही इसका असर शारीरिक स्वास्थ्य पर भी दिखना शुरू हो जाता है। इसलिए अपनाएं ये रोज की ऐसी आदतें जिससे आपका दिमाग तेज और सक्रिय रहेगा-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- रोज सुबह की शुरुआत करें एक गिलास गर्म पानी के साथ, वजम कम करने में मिलेगी मदद

    हेल्दी न्यूट्रिशन

    स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ दिमाग की नींव है। इसलिए अपने खानपान को जितना हो सके उतना हेल्दी रखें। मेडिटेरेनियन डाइट जैसी डाइट फॉलो करें या फिर कम शब्दों में तेज मसाला और तेल से दूरी बनाएं, कैफीन और शराब से परहेज करें और साथ ही फल, सब्जी और नट्स का अधिक से अधिक सेवन करें।

    फिजिकल एक्सरसाइज

    एक दिन में कम से कम एक घंटे के लिए किसी सक्रिय शारीरिक गतिविधि में शामिल हों। वर्कआउट, स्विमिंग, रनिंग, जॉगिंग, डांसिंग आदि किसी भी प्रकार से शरीर को मूव कराएं, इससे दिमाग बहुत सक्रिय रहेगा और शरीर भी स्वस्थ बना रहता है।

    स्ट्रेस मैनेज करना

    योग या ध्यान से अपने स्ट्रेस पर काबू पाने की कोशिश करें। जर्नल करें, किसी की मदद लें या फिर साइकेट्रिस्ट से काउंसलिंग कराएं, लेकिन अपने स्ट्रेस को अपने लेवल पर मैनेज करें, जिससे दिमाग शांत हो कर सकारात्मक ऊर्जा से रिचार्ज हो सके।

    आराम करें

    जॉब, घर, बच्चे, जिम्मेदारी के बीच दिमाग कभी भी सोचना बंद नहीं करता है। ऐसे में सभी काम से कम से कम एक घंटे के लिए ब्रेक ले, एक अच्छा पावर नैप लें या फिर सुकून से नेचर के बीच बैठ कर मन शांत करें। बागवानी करें या फिर शांति से एक कप चाय पिएं। ये छोटी-छोटी बातें आपके दिमाग को पूरा रेस्ट देती हैं। इससे दिमाग को आराम मिलता है और ये और भी सक्रिय होता है। रात में 8 घंटे की नींद जरूर लें।

    हेल्थ कंडीशन को मैनेज करें

    अगर बीपी या शुगर के मरीज हैं, तो इस स्थिति में अपने खानपान और जीवनशैली को इसी अनुसार ढालें, जिससे ये बीमारियां बढ़ने न पाएं और आपके दिमाग पर मरीज होने का बोझ न बढ़ाएं।

    यह भी पढ़ें-  अक्सर रहते हैं नींद न आने की समस्या से परेशान, तो इन 5 फलों को करें अपनी डाइट में शामिल