Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान में कोहराम मचा रहा Flesh Eating Bacteria, एक्सपर्ट्स से जानें क्या भारत के लिए खतरा बन सकती है यह बीमारी

    Updated: Wed, 19 Jun 2024 01:01 PM (IST)

    जापान में पिछले कुछ दिनों से स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) का कहर जारी है। यहां इस खतरनाक बीमारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। फ्लेश ईटिंग बैक्टीरिया (Flesh Eating Bacteria) के कारण होने वाली यह बीमारी दुर्लभ लेकिन बेहद गंभीर है। ऐसे में एक्सपर्ट्स बता रहे हैं यह भारत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।

    Hero Image
    जापान में जारी फ्लेश ईटिंग बैक्टीरिया का कहर

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ समय से जापान में लगातार स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यह एक खतरनाक बीमारी है, जो फ्लेश ईटिंग बैक्टीरिया (Flesh Eating Bacteria) के कारण होती है। यह बैक्टीरिया ग्रुप-ए स्ट्रेप्टोकोकस (जीएएस) परिवार से संबंधित है। यह बीमारी बेहद गंभीर है, क्योंकि इससे संक्रमित होने के 48 घंटों के अंदर ही पीड़ित की मौत हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी-एशियाई देशों में 2 जून तक इस बीमारी के 977 मामले सामने आ चुके हैं, जो पिछले साल के 941 मामलों की तुलना में काफी ज्यादा है। 'फ्लेश ईटिंग बैक्टीरिया' बीमारी की मृत्यु दर 30 प्रतिशत है। ऐसे में STSS के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए जापान प्रशासन ने स्वास्थ्य अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। ऐसे में इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानने और भारत में इसके खतरे को लेकर जागरण ने कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स से बातचीत की।

    यह भी पढ़ें-  जापान में बरपा Flesh Eating Bacteria का कहर, इलाज न होने पर मात्र 48 घंटों में जा सकती है जान

    क्या है स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (STSS)?

    स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम, जिसे 'फ्लेश ईटिंग बैक्टीरिया' डिजीज के नाम से भी जाना जाता है, एक 'दुर्लभ लेकिन गंभीर संक्रमण' है। यह बीमारी ग्रुप-ए स्ट्रेप्टोकोकस (GAS) बैक्टीरिया के कारण होती है। इस बारे में गुरुग्राम के फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में संक्रामक रोग की सलाहकार डॉ. नेहा रस्तोगी पांडा ने बताया कि GAS बैक्टीरिया ब्लड स्ट्रीम में हानिकारक टॉक्सिन्स छोड़ता है, जिससे तेज और गंभीर इम्यून रिस्पॉन्स होता है। वहीं, शारदा अस्पताल में जनरल फिजिशियन डॉ. श्रेय श्रीवास्तव बताते हैं कि ये बैक्टीरिया रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स या सीधे संपर्क के जरिए फैलते हैं।

    GAS बैक्टीरिया एक ग्राम-पॉजिटिव बैक्टीरिया है, जो आमतौर पर इंसानों के गले या त्वचा पर पाया जाता है। यह बैक्टीरिया काफी खतरनाक हो सकता है और हल्के संक्रमण जैसे स्ट्रेप थ्रोट और इम्पेटिगो से लेकर नेक्रोटाइजिंग फासिसाइटिस और एसटीएसएस जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है।

    STSS और GAS बैक्टीरिया का निदान कैसे करें?

    शरीर में STSS और GAS की मौजूदगी का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट (RATD) या थ्रोट कल्चर का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से गले या अन्य संक्रमित स्थानों में बैक्टीरिया के मौजूद होने की पहचान करता है। वहीं, डॉ. पांडा ने बताया कि स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (एसटीएसएस) जैसे गंभीर संक्रमण के निदान के लिए ब्लड या टिश्यू कल्चर टेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

    STSS रोग के लक्षण

    STSS से संक्रमित होने पर शरीर में विभिन्न लक्षण नजर आते हैं, जिसकी मदद से समय रहते इसकी पहचान की जा सकती है। जैसा कि डॉक्टर ने बताया कि यह बैक्टीरिया ब्लड स्ट्रीम में टॉक्सिन्स छोड़ते हैं, जिससे तेज और गंभीर इम्यून रिस्पॉन्स होता है। इसके अलावा GAS संक्रमण के मामलों में नेक्रोटाइजिंग फासिसाइटिस का संकेत देने वाला गंभीर दर्द का भी अनुभव होता है, जिसका अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो बहुत ही कम समय में दर्दनाक मृत्यु हो सकती है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति में निम्न लक्षण नजर आते हैं-

    • तेज बुखार
    • कंफ्यूजन
    • लो ब्लड प्रेशर
    • तेज हार्ट रेट
    • मल्टी ऑर्गन फेलियर
    • बिना वजह किसी एक हिस्से में दर्द

    एसटीएसएस से बचाव कैसे करें

    डॉ. नेहा रस्तोगी पांडा बताती हैं कि एसटीएसएस से बचाव में साफ-सफाई का ध्यान बेहद जरूरी है। इसके लिए नियमित रूप से हाथ धोना, खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना और घावों का तुरंत इलाज करना आदि बेहद जरूरी है। साथ ही लक्षणों के नजर आने पर किसी गंभीर स्थिति को रोकने के लिए मेडिकल हेल्प भी जरूरी है।

    शारदा अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. श्रेय श्रीवास्तव के मुताबिक, "वैक्सीन को लेकर जारी रिसर्च और लोगों को इसकी सही जानकारी और इसके जल्द निदान के बारे में जागरूक करने से भी इस बीमारी से बचाव करने में काफी मदद मिलेगी।

    क्या भारत के लिए खतरा बन सकता है STSS

    बाहर देशों में फ्लेश ईटिंग बैक्टीरिया के बढ़ते कहर को देखते हुए लोगों की चिंता बढ़ गई है। भारत में इस बीमारी और इसके परिणामों के बारे में ऑर्गनाइज्ड मेडिसिन एकेडमिक गिल्ड के महासचिव डॉ. ईश्वर गिलाडा ने जागरण को बताया कि फिलहाल यहां इसका कोई मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में सावधानी के तौर पर डॉक्टर महामारी से जुड़ी SOPs का पालन करने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिलहाल भारत में डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह देश में अभी नहीं पाया गया है।

    यह भी पढ़ें-  Fried Rice Syndrome से गई 20 वर्षीय युवक की जान, जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव के तरीके