Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fried Rice Syndrome से गई 20 वर्षीय युवक की जान, जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव के तरीके

    Fried Rice Syndrome फूड पॉइजनिंग का एक प्रकार है जो बैसिलस सेरेस बैक्टीरिया के कारण होता है। हाल ही में इस बैक्टीरिया से एक 20 वर्षीय युवक की मौत की खबर सामने आई जिसके बाद यह चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्या है यह फ्राइड राइस सिंड्रोम इसके लक्षण और बचाव के तरीके।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Sat, 15 Jun 2024 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    क्या है 'फ्राइड राइस सिंड्रोम' (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में इंटरनेट पर सामने आई एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया। दरअसल, एक 20 वर्षीय युवक की पांच दिन पुराना पास्ता खाने के बाद मौत हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद से ही इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति की मौत 'फ्राइड राइस सिंड्रोम' के कारण हुई, जो बैसिलस सेरेस बैक्टीरिया के कारण होने वाली फूड पॉइजनिंग है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  आपके बच्चे की आंखों की रोशनी छीन सकता है Cataract, इन शुरुआती संकेतों से समय रहते करें इसकी पहचान

    क्या है फ्राइड राइस सिंड्रोम?

    क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक फ्राइड राइस सिंड्रोम बैसिलस सेरेस (बी. सेरेस) नामक बैक्टीरिया के कारण होने वाली फूड पॉइजनिंग है। यह सूक्ष्म बैक्टीरिया चावल और पास्ता जैसे स्टार्च रिच फूड आइटम्स पर रहना पसंद करता है, लेकिन यह लगभग किसी भी भोजन पर अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं। इस बैक्टीरिया को पनपने के लिए समय और सही तापमान के कॉम्बिनेशन की जरूरत होती है।

    फ्राइड राइस सिंड्रोम के लक्षण

    फूज पॉइजनिंद के अन्य प्रकार की ही तरह, फ्राइड राइस सिंड्रोम के लक्षणों में निम्न शामिल हो सकते हैं:-

    फ्राइड राइस सिंड्रोम से बचाव

    • फ्राइड राइस सिंड्रोम से बचाव के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-
    • कच्चे चावल और पास्ता को तब तक ठंडी, सूखी जगह पर रखें जब तक आप इसे पकाने के लिए इस्तेमाल न कर रहे हों।
    • खाना बनाने, खाने या छूने से पहले अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं।
    • चावल या पास्ता अच्छी तरह पकाने के लिए उबलते पानी या राइस कुकर का इस्तेमाल करें।
    • किसी भी पके हुए भोजन को दो घंटे से ज्यादा समय के लिए बाहर न छोड़ें। बचे हुए खाने को कंटेनर में डालकर तुरंत फ्रिज में रख दें।
    • बचे हुए खाने को 165 एफ (73.8 सी) तक गर्म करें और खाने को सिर्फ एक बार ही दोबारा गर्म करें।
    • अगर खाना पकाए हुए दो दिन से ज्यादा समय हो गया है, तो इसे फेंक दें। भले ही आपने इसे फ्रिज में ठीक से स्टोर किया हो।

    यह भी पढ़ें-  दबे पांव फिर सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट, जानें Covid KP.3 Variant से जुड़ी सभी जरूरी बातें