Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amla Benefits: एक नहीं इन 5 वजहों से आंवले को करें इस विंटर अपनी डाइट में शामिल

    Amla Benefits सर्दियों में लोग कई ऐसे फूड्स अपनी डाइट में शामिल करते हैं जो उन्हें हेल्दी बनाने में मदद करे। आंवला इन्हीं फूड्स में से एक है जिसे डाइट में शामिल करने से एक नहीं बल्कि 5 फायदे मिलते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से यह सेहत से लेकर त्वचा और बालों तक को फायदा पहुंचाता है।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Wed, 29 Nov 2023 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    सर्दियों में आंवला खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Amla Benefits: सर्दी का सीजन न सिर्फ मौसम के लिहाज से अच्छा होता है, बल्कि खाने-पीने के लिए काफी बेहतरीन होता है। इस मौसम में बाजार में कई ऐसे फूड्स मिलते हैं, जो हमारी सेहत को फायदे मिलते हैं। सर्दियों में सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को ठंड से बचाए रखना। यही वजह है कि लोग अक्सर सर्दियों में ऐसे कपड़ों और खानपान को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाते हैं, जो उन्हें हेल्दी रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंवला इन्हीं फूड आइटम्स में से एक है, जिसे खाने से सेहत को एक नहीं कई फायदे मिलते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर यह फल कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। यह न सिर्फ सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों के लिए भी गुणकारी है। आइए जानते हैं इसे अपनी डाइट में शामिल करने के कुछ फायदे-

    दिल के लिए सेहतमंद

    आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करके दिल को सेहतमंद बनाने में योगदान करते हैं। इसके अलावा आंवला खून में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में भी मदद करता है, जो दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।

    इम्युनिटी बूस्ट करे

    विटामिन सी से भरपूर आंवला हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। दरअसल, विटामिन सी एक जरूरी पोषक तत्व है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है और एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है, जो सेल्स को डैमेज होने से बचाता है।

    बालों के लिए गुणकारी

    सेहत के साथ ही आंवला हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आप भी काले, लंबे और घने बाल पाना चाहते हैं, तो इसे अपनी रूटीन का हिस्सा बना सकता है। इसमें कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के पोर्स को पोषण देते हैं, जड़ों को मजबूत करते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। साथ ही यह बालों को असमय सफेद होने से भी रोकता है।

    स्किन को हेल्दी बनाए

    सेहत और बालों के अलावा आंवला हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी की भारी मात्रा त्वचा के लिए गुणकारी होती है। यह कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है, एक स्किन की फ्लेजिबिलिटी बढ़ाता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है। साथ ही आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को स्वस्थ और चमकदार भी बनाते हैं।

    ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करे

    कुछ अध्ययनों में यह सामने आया है कि आंवला ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करने और ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करने में मदद कर सकते हैं, जिससे यह डायबिटीज वाले व्यक्तियों के लिए संभावित रूप से फायदेमंद हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- सर्दी और वायरल संक्रमणों से बचाता है गोंद, जानें इसे विंटर डाइट में शामिल करने के 5 फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik