Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगकांग में बंदर के हमले से B virus का शिकार हुआ व्यक्ति, जानें इस बीमारी के लक्षण से लेकर कारण तक सबकुछ

    Updated: Wed, 17 Apr 2024 04:14 PM (IST)

    हाल ही में हांगकांग में बंदर के हमले के बाद एक व्यक्ति B virus का शिकार हो गया है। यह हांगकांग में B virus का पहला इंसानी मामला है जिसकी वजह से फिलहाल पीड़ित आईसीयू में है। इस संक्रमण को हर्पीस बी वायरस या मैकासीन हर्पीसवायरस 1 (McHV-1) के नाम से भी जाना जाता है। जानते हैं इस गंभीर बीमारी से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    हांगकांग में सामने आया B Virus का पहला इंसानी मामला

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर से लगातार किसी न किसी बीमारी को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच अब हांगकांग (Hong Kong) से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक 37 वर्षीय व्यक्ति जंगली बंदर के हमले के बाद बी वायरस (B Virus) से संक्रमित होने वाला पहला व्यक्ति बन गया है। यह हांगकांग का पहला ह्यूमन मामला है। फिलहाल वह व्यक्ति आईसीयू में है। सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के मुताबिक साल 1932 से इस वायरस के अब तक 50 मामले सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं इस बीमारी से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  सीधा ही नहीं उल्टा भी चलेंगे तो मिलेंगे डबल फायदे, इन 5 वजहों से बढ़ रहा Backward Walking का ट्रेंड

    ​बी वायरस क्या है?

    बी वायरस, जिसे हर्पीस बी वायरस या मैकासीन हर्पीसवायरस 1 (McHV-1) के रूप में भी जाना जाता है, एक प्रकार का हर्पीसवायरस है, जो मकाक बंदरों, विशेष रूप से रीसस मकाक में पाया जाता है। हालांकि, इन जानवरों में इस वायरस के कोई लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन इनके द्वारा काटने, खरोंचने या संक्रमित शारीरिक तरल पदार्थ के संपर्क से यह वायरस फैलता है और मनुष्यों में एन्सेफलाइटिस सहित गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याओं का कारण बन सकता है।

    क्या बी वायरस संक्रमण घातक है?

    इंसानों में बी वायरस संक्रमण दुर्लभ है, लेकिन यह संभावित रूप से जानलेवा हो सकता है। यह बुखार, सिरदर्द से लेकर न्यूरोलॉजिकल डिस्फंक्शन और यहां तक की मौत का कारण भी बन सकता है। अमेरिका में सामने आए इसके 50 मामलों में से 21 की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह हांगकांग का पहला मानव मामला है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति पर मकाक द्वारा हमला किया गया था, जिसे स्थानीय लोग मंकी हिल के नाम से जानते हैं।

    क्या यह तेजी से फैलता है?

    मनुष्यों के बीच इस वायरस का ट्रांसमिशन दुर्लभ है। अब तक, इंसानों से इंसानों में इसके फैलने का सिर्फ एक ही मामला दर्ज किया गया है। यूएस सीडीसी के मुताबिक अभी तक इंसानों-से-इंसानों तक इसके फैलने का एक ही मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक महिला अपने संक्रमित पति के घावों के सीधे संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हो गई थी।

    बी वायरस संक्रमण के लक्षण क्या हैं?

    इस वायरस से संक्रमित होने के एक महीने के अंदर लक्षणों के नजर आने की शुरुआत होती है। इस दौरान संक्रमण होने पर नजर आने वाले कुछ सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं-

    • बुखार
    • पेट दर्द
    • सिरदर्द
    • मायलगिया
    • लिम्फैडेनाइटिस
    • लिम्फैंगाइटिस
    • मतली-उल्टी
    • घाव के पास दर्द, सुन्नता या खुजली होना

    यह भी पढ़ें-  लगातार ब्लीडिंग हो सकता है हीमोफीलिया का लक्षण, इन जांचों से पता लगाएं इस बीमारी का

    Picture Courtesy: Freepik

    comedy show banner
    comedy show banner