Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80% से ज्यादा आईटी कर्मचारी हैं Fatty Liver का शिकार, इन लक्षणों से आप भी रहें सावधान

    हैदराबाद यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में पता चला है कि 80% से ज्यादा आईटी कर्मचारियों को फैटी लिवर(Fatty liver in IT employees) है। ऐसा ज्यादा समय तक बैठे रहने एक्सरसाइज न करने और खराब खान-पान की वजह से हो रहा है। खतरनाक बात यह भी है कि इसकी वजह से डायबिटीज और हार्ट डिजीज का रिस्क भी बढ़ जाता है। आइए जानें फैटी लिवर के लक्षण और बचाव के तरीके।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    Fatty Liver डिजीज की चपेट में तेजी से आ रहे हैं आईटी कर्मचारी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक, भारत के 80% से ज्यादा आईटी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी फैटी लिवर (Fatty liver in IT employees) की समस्या से जूझ रहे हैं। इस स्टडी में पता चला कि लंबे समय तक बैठकर काम करना, स्ट्रेस, अनहेल्दी खानपान और फिजिकल एक्टिविटीज की कमी के कारण (Fatty liver causes) आईटी कर्मचारियों में मेटाबॉलिक डिसफंक्शन एसोशिएटेड फैटी लिवर डिजीज की समस्या तेजी से बढ़ रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैटी लिवर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो लिवर में एक्स्ट्रा फैट जमा होने के कारण होती है। यदि समय रहते इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह लिवर सिरोसिस या लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। आइए जानें फैटी लिवर के लक्षण (Fatty Liver Warning Signs) और बचाव के तरीके। 

    फैटी लिवर के लक्षण

    फैटी लिवर के शुरुआती स्टेज में अक्सर कोई खास लक्षण नजर नहीं आते, लेकिन जैसे-जैसे समस्या बढ़ती है, ये लक्षण दिखाई दे सकते हैं-

    • थकान और कमजोरी- लिवर के ठीक से काम न करने के कारण शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होती है
    • पेट में दर्द- लिवर के आसपास दर्द या भारीपन महसूस हो सकता है।
    • वजन घटना- बिना किसी कोशिश के वजन कम होने लगता है।
    • पीलिया- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना लिवर की खराबी का संकेत हो सकता है।
    • भूख कम लगना- खाने की इच्छा कम हो जाती है और पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: चेहरे पर नजर आते हैं Fatty Liver के 5 संकेत, आम समझकर अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

    फैटी लिवर के कारण

    • लंबे समय तक बैठकर काम करना- आईटी कर्मचारी अक्सर घंटों कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करते हैं, जिससे फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है।
    • अनहेल्दी खानपान- फास्ट फूड, जंक फूड और ऑयली खाना ज्यादा खाने से लिवर पर बुरा असर डालता है।
    • तनाव- काम का दबाव और तनाव शरीर के मेटाबॉलिज्म को प्रभावित करता है।
    • फिजिकल एक्टिविटी की कमी- एक्सरसाइज न करने से शरीर में फैट जमा होने लगती है।
    • मोटापा और डायबिटीज- ये दोनों फैटी लिवर के अहम कारण हैं।

    फैटी लिवर से बचाव के उपाय

    • हेल्दी डाइट- ताजे फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन से भरपूर फूड्स खाएं। ऑयली और मसालेदार खाने से परहेज करें।
    • नियमित एक्सरसाइज- रोजाना कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज या योग करें। साथ ही, लंबे समय तक बैठकर काम करने से बचें और बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें।
    • वजन कंट्रोल- मोटापा फैटी लिवर का अहम कारण है, इसलिए हेल्दी वजन बनाए रखें।
    • स्ट्रेस मैनेजमेंट- मेडिटेशन, योग और पूरी नींद लेकर तनाव को कम करें।
    • शराब और स्मोकिंग से परहेज- शराब और स्मोकिंग लिवर को नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए इनसे दूर रहें।
    • नियमित टेस्ट- समय-समय पर लिवर फंक्शन टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: फैटी लिवर की समस्या से राहत दिलाएंगी 5 Exercises, खराब ब्लड सर्कुलेशन में भी होगा सुधार

    Source:

    UoH Herald: https://herald.uohyd.ac.in/prolonged-sitting-long-working-hours-shift-work-and-stress-among-it-employees-in-india-affects-metabolism-and-liver-health/

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।