Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thigh Fat को कम में बेहद असरदार हैं ये 3 एक्सरसाइज, मनपसंद कपड़े पहनने में नहीं होगी परेशानी!

    Updated: Sat, 18 May 2024 02:48 PM (IST)

    मोटापा शरीर के किसी भी हिस्से पर क्यूं न हो लेकिन इसे घटाना आसान काम नहीं होता है। अगर आप भी जांघ पर लटकती चर्बी से निजात पाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी एक्सरसाइज जिनकी मदद से आप इस जिद्दी फैट को कम कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के अपने मनपसंद कपड़े पहन सकते हैं।

    Hero Image
    Thigh Fat को कम करने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Exercises to Reduce Thigh Fat: जांघों पर लटकती चर्बी न सिर्फ आपकी फिगर को खराब करती है, बल्कि इससे शार्ट्स, मिनी स्कर्ट और मनपसंद ड्रेस पहनने की चाहत भी अक्सर अधूरी रह जाती है। ऐसे में, जितना जरूरी खानपान में बदलाव करना है, उतना ही जरूरी एक्सरसाइज करना भी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही 4 एक्सरसाइज बताएंगे, जिनकी मदद से जांघों को पतला बनाने के साथ-साथ मजबूत भी बना सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर साइकिलिंग

    जांघ पर जमा फैट को कम करने के लिए एयर साइकिलिंग काफी कारगर है। इस एक्सरसाइज में आपको सीधे लेटना है और इसके बाद दोनों पैरों को 45 डिग्री पर ले जाना है और 60 डिग्री के एंगल पर ले जाकर हवा में साइकिलिंग करनी है। एक मिनट तक ऐसा करें और फिर बीच-बीच में लेग्स को रेस्ट भी दें। इस तरह 10 बार इस एक्सरसाइज को दोहराएं।

    यह भी पढ़ें- रोज की भागदौड़ में नहीं कर पा रहे एक्सरसाइज, तो एक जगह बैठकर मिनटों में करें ये आसान व्यायाम

    स्क्वाट्स करें

    शरीर के निचले हिस्से को मजबूत करने के लिए स्क्वाट्स काफी बढ़िया है। इससे आपकी पिंडलियां और पैरों की मांसपेशियां मजबूत बनेंगी और जांघों की चर्बी भी कम होने लगेगी। तेजी से कैलोरी बर्न करने का भी ये एक बढ़िया तरीका है। इसके लिए छाती को बाहर निकालकर थोड़ा झुकें और दोनों हाथों को शरीर के सामने खोलकर रखें। इसके बाद घुटनों को मोड़ते हुए बॉडी को कुर्सी पर बैठने वाली पोजीशन में ले जाना है।

    बर्पीज

    पैरों और खासतौर से जांघ की चर्बी को घटाने के लिए बर्पीज भी काफी असरदार एक्सरसाइज है। इसे करने के लिए आपको पैरों को कंधे की चौड़ाई के मुताबिक खोलना है और फिर जमीन पर खड़े हो जाना है। हाथों को पैरों के बीच जमीन पर रखना है और पुशअप की पोजीशन में आने के लिए पैरों को किक करना है। इसके बाद बॉडी को ऊपर-नीचे लेकर जाएं और कूदकर झुकें। इसके बाद पैरों को हाथों के पास लेकर जाएं। इस तरह ऐसा करीब 10 मिनट तक दोहराएं।

    यह भी पढ़ें- मेटाबॉलिज्म बूस्ट करके वेट लॉस में मदद करेंगी ये आदतें

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।