रात होते ही नजर आता है इन 5 तरह के कैंसर का एक ही लक्षण! दिखते ही तुरंत लें डॉक्टर का अपॉइंटमेंट
पसीना आना एक नेचुरल प्रक्रिया है जो शरीर के तापमान को कंट्रोल करने में मदद करती है। हालांकि रात में ज्यादा पसीना आना सामान्य नहीं है और यह कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। यह चिंता का विषय इसलिए भी है क्योंकि रात में पसीना आना कुछ कैंसर की तरफ भी इशारा करता है। इसलिए इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पसीना आना एक नेचुरल प्रोसेस है, जिसकी मदद से अक्सर शरीर के तापमान को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है। आमतौर पर जब शरीर का तापमान बढ़ता है, तो पसीने की ग्रंथियां यानी स्वेट ग्लैंड पसीना छोड़ता है, जो इवापोरेट होकर शरीर को ठंडा करता है। आमतौर पर गर्मी और उमस की वजह से पसीना आना शुरू होता है, लेकिन हर बार ऐसा होना आम नहीं है।
खासकर अगर आपको रात के समय ज्यादा पसीना आ रहा है, तो इसे हल्के में बिल्कुल भी न लें। गर्मी और उमस के अलावा तनाव, गुस्सा या मसालेदार खाना, शराब या बहुत ज्यादा कैफीन रात में पसीने का कारण बन सकती है, लेकिन इसे हर बार हल्के में नहीं लेना चाहिए। रात में ज्यादा पसीने का आना कई बीमारियों का भी संकेत हो सकता है। खासकर यह कुछ कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। आइए फोर्टिस हॉस्पिटल, फरीदाबाद में न्यूरोलॉजी के निदेशक डॉ. विनीत बंगा से जानते हैं कि रात में पसीना आना किन कैंसर का संकेत होता है-
मेलेनोमा
रात में बहुत ज्यादा पसीना आना मेलेनोमा का संकेत हो सकता है। मेलेनोमा एक तरह का त्वचा कैंसर है, जो आपके शरीर के किसी भी हिस्से में विकसित हो सकता है। हालांकि, यह इसका एक कम आम लक्षण है, लेकिन अगर कैंसर आपके शरीर के अन्य हिस्सों में फैल गया है, तो ऐसा हो सकता है।
मल्टीपल मायलोमा
रात के समय पसीना आने के लिए मल्टीपल मायलोमा भी एक वजह हो सकती है। यह प्लाज्मा सेल्स का कैंसर है, जो एक तरह की व्हाइट ब्लड सेल होती हैं, जो आपके शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करती हैं। रात में पसीना आना इसका एक सामान्य लक्षण है। इसलिए इसके अनदेखा करने की गलती बिल्कुल भी न करें।
ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और लंग कैंसर
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला एक आम कैंसर है और इसी तरह प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में सबसे आम है। वहीं, लंग कैंसर महिला या पुरुष किसी को भी अपना शिकार बना सकता है। इन तीनों तरह के कैंसर के होने पर भी रात के समय पसीना आने जैसे लक्षण नजर आते हैं। भले ही यह कम आम है, लेकिन अगर शरीर के अन्य हिस्सों में यह फैल गया हो, तो ऐसा हो सकता है।
ल्यूकेमिया
ल्यूकेमिया ब्लड सेल्स का एक कैंसर है। यह इस बीमारी का एक गंभीर प्रकार है, जिसके सामान्य लक्षणों में रात में पसीना आना शामिल हैं। आमतौर पर एक्यूट ल्यूकेमिया होने पर पसीना आना आम है।
लिंफोमा
लिंफोमा लिंफेटिक सिस्टम का एक कैंसर है, जो वेसल्स और अंगों का एक नेटवर्क है जो आपके शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है। रात में पसीना आना हॉजकिन लिंफोमा और नॉन-हॉजकिन लिंफोमा का एक सामान्य लक्षण है, जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी प्रभावित करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।