Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तंबाकू नहीं खाने वालों को भी हो रहा है Oral Cancer, डॉक्टर भी हैरान- Study में चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 10:34 AM (IST)

    रिसर्च का डेटा सामने आने के बाद डॉक्टर भी हैरान हो गए हैं। VPS Lakeshore Hospital द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेटा जारी किया गया है जो उसके प्रमुख और गर्दन विभाग द्वारा किए गए शोध पर आधारित था। वीपीएस लेकशोर अस्पताल केरल के कोच्चि में स्थित एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है. यह अस्पताल वीपीएस हेल्थकेयर का हिस्सा है यह अस्पताल केरल के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है।

    Hero Image
    तंबाकू का सेवन नहीं करने वाले भी कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Oral Cancer अभी तक हमने यही सुना था कि तंबाकू खाने वालों को ही मुंह का कैंसर होता है। लेकिन अब एक नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

    स्टडी में यह बात सामने आई है कि जो लोग तंबाकू का सेवन नहीं भी करते हैं उन्हें भी ओरल कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। आपको बता दें कि मुंह का कैंसर, जिसे ओरल कैंसर भी कहते हैं, मुंह या गले के पीछे के हिस्से में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित वृद्धि है. यह सिर और गर्दन के कैंसर में शामिल है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

     

    भारत में मौखिक कैंसर के मामलों की संख्या काफी बढ़ रही है, खासकर ऐसे व्यक्तियों में जिनका कोई इतिहास नहीं है। VPS Lakeshore Hospital द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेटा जारी किया गया है, जो उसके प्रमुख और गर्दन विभाग द्वारा किए गए शोध पर आधारित था। वीपीएस लेकशोर अस्पताल, केरल के कोच्चि में स्थित एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल है. यह अस्पताल वीपीएस हेल्थकेयर का हिस्सा है  यह अस्पताल, केरल के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है। 

    यह भी पढ़ें : Rose Day Wishes : रोज डे पर भेजें ये 10 रोमांटिक मैसेज, पार्टनर कर देगा प्यार का इजहार- दिन बन जाएगा खास

    इस अस्प्ताल के अध्ययन के अनुसार हाल के वर्षों में देखे गए मुंह के कैंसर के 57 प्रतिशत मामले में ऐसे थे जिनकी कोई Tobacco History नहीं थी। चौंकाने वाली बात यह है कि ये लोग अल्कोहल यानि शराब का भी सेवन नहीं करते थे। मतलब ऐसे लोगों को भी मुंह का कैंसर हुआ है। 

    पुरुषों की संख्या महिलाओं से ज्यादा 

    डॉक्टरों की स्टडी में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। शोध में पाया गया कि प्रभावित व्यक्तियों में से 75.5 प्रतिशत पुरुष थे, जबकि 24.5 प्रतिशत महिलाएं थीं। यानि कि जो पुरुष तंबाकू या शराब का सेवन भी नहीं कर रहे थे वह Oral Cancer से प्रभावित थे। 

    आंकड़ें देखकर डॉक्टर भी हैरान 

    रिसर्च में जिन लोगों को मुंह का कैंसर आया है। यह लोग तंबाकू और शराब का सेवन नहीं करते थे। यह देखकर डॉक्टर काफी हैरान हुए हैं। क्योंकि अभी तक यह कहा जाता था कि तंबाकू और शराब के सेवन से ही मुंह का कैंसर जन्म लेता है। रिसर्च में यह भी नोट किया गया कि 58.9 प्रतिशत रोगियों में कम संक्रमण था, जिनमें से 30 प्रतिशत कई गंभीर स्थितियों से पीड़ित थे। फिलहाल डॉक्टर अभी इस रिसर्च पर और आगे स्टडी कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर ओरल कैंसर होने की क्या वजह है। 

    Study Source : Study finds alarming rise in oral cancer cases among non-tobacco users