Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muscles की कमजोरी दूर करेंगे 3 तरह के तेल, रोजाना मालिश से हैवी वर्कआउट भी आसानी से कर पाएंगे आप!

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 07:53 PM (IST)

    कमजोर मांसपेशियों पर भारी वर्कआउट का बोझ डालना थकान और चोट के खतरे को बढ़ाता है। मजबूत मांसपेशियां ही आपको फिटनेस के गोल्स अचीव करने में मदद कर सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ऑयल्स (Best oils for muscle pain) के बारे में बताएंगे जिनसे रेगुलर मसाज करके आप अपनी मांसपेशियों को मजबूत बना सकते हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    मांसपेशियों की कमजोरी दूर करने के लिए रोजाना करें इन 3 Oils का इस्तेमाल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि मांसपेशियों (Muscles) को मजबूत बनाने के लिए सिर्फ जिम (Gym) जाना ही काफी नहीं है? जी हां, अगर आप भी अब तक ऐसी ही मानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जाहिर है मसल्स को स्ट्रांग रखने के लिए हेल्दी डाइट और एक एक्टिव लाइफस्टाइल काफी जरूरी होता है, लेकिन आपको बता दें कि बात सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं हो जाती है! दरअसल, मांसपेशियों को सुडौल बनाने के लिए वर्कआउट के साथ-साथ रेगुलर मसाज भी काफी जरूरी होती है। ऐसे में, आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 3 तरह के तेल (Best oils for muscle pain) के बारे में बारे में बताते हैं जिनके नियमित इस्तेमाल से वर्कआउट का प्रॉपर फायदा हासिल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादाम का तेल

    वर्कआउट के बाद अगर आपकी मांसपेशियां भी दर्द करती हैं, तो बादाम के तेल से मालिश करने से आपको काफी आराम मिल सकता है। खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल लंबे समय से होता आ रहा है, लेकिन आप शायद ही जानते हों कि मसल्स को स्ट्रेंथ देने के लिए भी यह तेल काफी फायदेमंद होता है। यह तेल त्वचा में बहुत जल्दी समा जाता है और त्वचा की जलन या लाल चकत्ते जैसी समस्याओं को भी दूर करता है।

    यह भी पढ़ें- वर्कआउट के साथ रखें इन 5 बातों का ख्याल, Fitness देखकर हर कोई पूछेगा परफेक्ट फिगर का राज

    तिल का तेल

    आयुर्वेद में तिल का तेल सदियों से इस्तेमाल होता आ रहा है। इसके औषधीय गुणों के कारण इसका इस्तेमाल सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता रहा है। ऐसे में, क्या आप जानते हैं कि तिल का तेल आपकी मांसपेशियों को मजबूत बना सकता है? दरअसल, इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन को कम करते हैं और दर्द से राहत दिलाते हैं। रोजाना इस तेल से मालिश करने पर आप पाएंगे कि मांसपेशियों में ब्लड फ्लो बेहतर होता है, इसके अलावा मसल्स की अकड़न और कमजोरी भी दूर होती है।

    नारियल का तेल

    नारियल का तेल सिर्फ बालों और त्वचा के लिए नहीं, बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी वरदान है। यह न केवल सर्दियों में आपकी त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है, बल्कि आपके बालों को भी मजबूत और हेल्दी रखता है। इसके अलावा, नारियल तेल में मौजूद नेचुरल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण आपके शरीर को संक्रमण से बचाते हैं। बता दें, रोजाना नारियल तेल से शरीर की मालिश करने से आपकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आप स्ट्रेस-फ्री भी महसूस करते हैं।

    यह भी पढ़ें- वॉक करने का बावजूद नहीं कम हो रहा वजन, तो हो सकता है कर रहे हो आप ये गलतियां

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।