Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर 8 बजे के बाद कर रहे हैं डिनर, तो चावल खाने से हो सकते हैं 4 नुकसान; आज से ही कर लें ये बदलाव

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 12:14 PM (IST)

    आजकल अक्सर लोग देर रात को डिनर करते हैं। कारण है हमारी बदलती लाइफस्टाइल। कई लोग डिनर में चावल खाना पसंद करते हैं। हालांकि अगर आप देर से डिनर कर रहे हैं और उसमें आप चावल भी खा रहे हैं तो आपकी सेहत को नुकसान (Eating Rice Late Side Effects) पहुंच सकता है। आइए जानें क्यों देर से डिनर करते समय चावल नहीं खाने चाहिए।

    Hero Image
    Late Rice Eating Side Effects: देर से चावल खाने पहुंचा सकता है नुकसान (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में देर रात तक काम करना और देर से डिनर करना आम बात हो गई है। ऐसे में खाने की पसंद और समय दोनों ही सेहत पर गहरा असर डालते हैं (Late Night Dinner Side Effects)। चावल, जो कि भारतीय खाने का एक अहम हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर देर रात के डिनर में शामिल होता है। लेकिन क्या देर रात को चावल खाना सेहत के लिए सही है (Eating Rice Late Side Effects)? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें चावल के पोषण, पाचन प्रक्रिया और शरीर पर इसके असर को समझना होगा। आइए जानें इस बारे में।

    चावल का पोषण और पाचन

    चावल कार्बोहाइड्रेट का एक अहम सोर्स है, जो शरीर को एनर्जी देने का काम करता है। इसमें फाइबर की मात्रा कम होती है, खासकर अगर सफेद चावल की बात करें तो। चावल आसानी से पच जाता है और शरीर को तुरंत एनर्जी देता है। हालांकि, यही गुण देर रात के डिनर में इसे खाने से नुकसान पहुंचा सकता है।

    यह भी पढ़ें: डिनर का सही समय नोट कर लें, सेहत से जुड़ी कई परेशानियां हो जाएंगी छूमंतर

    देर रात को चावल खाने के नुकसान (Eating Rice After 8 Pm Health Risks)

    • वजन बढ़ने का खतरा- देर रात को चावल खाने से शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ती है। रात के समय फिजिकल एक्टिविटीज कम होती हैं, जिसके कारण यह कैलोरी फैट के रूप में जमा हो जाती है। इससे वजन बढ़ने का खतरा रहता है।
    • पाचन से जुड़ी समस्याएं- रात के समय शरीर का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। चावल में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है, जिसे पचाने में शरीर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे पेट में भारीपन, गैस और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
    • ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव- चावल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) ज्यादा  होता है, जिसके कारण यह ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाता है। देर रात को चावल खाने से डायबिटीज के मरीजों को खासतौर से परेशानी हो सकती है।
    • नींद में खलल- हैवी डिनर करने से नींद भी प्रभावित होती है। चावल खाने के बाद शरीर को इसे पचाने में ज्यादा एनर्जी लगानी पड़ती है, जिससे नींद खराब हो सकती है।

    क्या करें? (Healthy Dinner Habits)

    • हल्का खाना खाएं- देर रात के डिनर में हल्के और आसानी से पचने वाले फूड्स को शामिल करें। जैसे सब्जियां, दाल या सूप।
    • चावल की मात्रा कम करें- यदि आप चावल खाना ही चाहते हैं, तो इसकी मात्रा कम रखें और इसे प्रोटीन या फाइबर से भरपूर फूड्स के साथ मिलाकर खाएं।
    • खाने का समय फिक्स करें- रात का खाना सोने से कम से कम 2-3 घंटे पहले कर लें। इससे पाचन बेहतर होगा और नींद भी अच्छी आएगी।
    • ब्राउन राइस- यदि आप चावल खाना चाहते हैं, तो सफेद चावल की जगह ब्राउन राइस या अन्य साबुत अनाज का इस्तेमाल करें। इनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन में मदद करती है।

    यह भी पढ़ें: वेट लॉस से लेकर कब्ज दूर करने तक, रात में जल्दी खाना खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।