Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में रोज खाली पेट खा लें इन 5 में से कोई एक फल, पूरे सीजन नहीं देखनी पड़ेगी डॉक्टर की शक्ल

    प्रकृति ने हमें ऐसे कई फल दिए हैं जो गर्मियों में हमारे शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ बीमारियों से भी बचाते हैं। जी हां मॉर्निंग डाइट में इन फ्रूट्स को जगह देकर आप पूरे सीजन अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। आइए जानते हैं उन 5 फलों (Empty Stomach Fruits Summer) के बारे में जिन्हें खाली पेट खाने से आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Mon, 12 May 2025 07:15 PM (IST)
    Hero Image
    Empty Stomach Fruits Summer: गर्मियों में खाली पेट डेली खाने चाहिए 5 फल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही शरीर पर उसका असर साफ दिखने लगता है। जी हां, इन दिनों पसीना ज्यादा, एनर्जी कम और पेट की गड़बड़ियां आम हो जाती हैं। ऐसे में, अगर आप चाहते हैं कि पूरा सीजन बिना डॉक्टर के बीते और आपकी इम्युनिटी भी दमदार बनी रहे, तो आपको सिर्फ एक छोटा-सा काम करना है- हर सुबह खाली पेट इन 5 में से कोई एक फल (Summer Fruits) खाना शुरू कर दीजिए। आइए जानते हैं कौन से हैं वे 5 सुपरफ्रूट्स (Empty Stomach Fruits Summer) जो गर्मियों में आपकी सेहत के सच्चे साथी बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पपीता

    अगर आपकी सुबह की शुरुआत पपीते से होती है, तो समझ लीजिए आपका पाचन तंत्र पूरी गर्मी दुरुस्त रहेगा। पपीते में पाया जाने वाला पेपेन एंजाइम न केवल खाना पचाने में मदद करता है, बल्कि गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है।

    • कैसे खाएं: सुबह एक कटोरी ताजा पपीता खाली पेट खाएं।

    तरबूज

    गर्मियों का राजा फल अगर कोई है, तो वह है तरबूज। इसमें करीब 92% पानी होता है जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है। गर्मियों में लू लगने का खतरा रहता है, लेकिन अगर आप रोज तरबूज खाएंगे, तो शरीर का तापमान संतुलित रहेगा।

    • कैसे खाएं: सुबह खाली पेट एक कटोरी तरबूज, लेकिन याद रखें- खाली पेट दूध या पानी तुरंत न लें।

    यह भी पढ़ें- Vitamin-C की कमी से शरीर में हो सकती हैं ये 5 परेशानियां, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें इग्नोर

    आम

    आम को फलों का राजा कहा जाता है और गर्मियों में इसका स्वाद ही नहीं, गुण भी भरपूर होते हैं। आम में विटामिन A, C और फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, जो न केवल इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, बल्कि शरीर को एनर्जी भी देता है।

    • कैसे खाएं: पका हुआ आम खाएं लेकिन सीमित मात्रा में, क्योंकि ये शुगर में थोड़ा हाई होता है।

    खरबूजा

    खरबूजा भी तरबूज की तरह शरीर को ठंडा रखने और पानी की कमी से बचाने में मदद करता है। इसमें पोटैशियम, फाइबर और विटामिन C होता है, जो शरीर की थकान को दूर करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।

    • कैसे खाएं: सुबह नाश्ते से पहले एक कटोरी खरबूजा जरूर खाएं।

    सेब

    सेब को अक्सर सर्दियों का फल माना जाता है, लेकिन गर्मियों में भी इसका असर शानदार होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और आयरन भरपूर होता है, जो गर्मी के मौसम में होने वाली थकान और कमजोरी से बचाता है।

    • कैसे खाएं: सुबह खाली पेट एक ताजा सेब खाएं- छिलके समेत।

    इन बातों का भी रखें ध्यान

    • फलों को खाली पेट खाने से उनके पोषक तत्व जल्दी और बेहतर तरीके से शरीर में अब्जॉर्ब होते हैं।
    • एक ही फल रोज खाना जरूरी नहीं, आप बारी-बारी से बदल सकते हैं।
    • फलों को काटकर देर तक न रखें- ताजे फल ही डाइट में शामिल करें।
    • फल खाने के तुरंत बाद पानी न पिएं, कम से कम 30 मिनट का गैप रखें।

    यह भी पढ़ें- आइंस्टीन जैसा दिमाग पाना है? डाइट में शामिल करें 5 Superfoods, याददाश्त को करेंगे रॉकेट की तरह बूस्ट

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।