फायदे के चक्कर में भर-भरकर पी रहे हैं नींबू पानी, तो जरूर जान लें इसके हैरान करने वाले नुकसान
नींबू पानी को गर्मियों में कई लोग अपनी डाइट का हिस्सा बनते हैं। यह ढेर सारे पोषक तत्वों से भरा होता है जो सेहत को कई सारे फायदे पहुंचाते हैं। यही वजह है कि लोग अक्सर बेहिसाब इसे पी लेते हैं जिससे कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। आइए आपको बताते हैं ज्यादा नींबू पानी पीने (side effects of too much lemon water) के नुकसान।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी में अक्सर खुद को हाइड्रेटेड और शरीर को ठंडा रखने के लिए लोग कई तरह के फूड्स डाइट में शामिल करते हैं। इस मौसम में अक्सर कई तरह की समस्याएं लोगों के लिए परेशानी की वजह बनी रहती हैं। इसलिए जरूरी है की डाइट में कुछ ऐसे फूड्स शामिल करें, जो सेहत को फायदा पहुंचा है और गर्मी के प्रकोप से भी बचाएं।
नींबू पानी इन्हीं में से एक है, जिसे गर्मियों में कई लोग अपनी डाइट का हिस्सा बनते हैं। पोषण से भरपूर होने की वजह से यह सेहत को कई सारे फायदे भी पहुंच आता है और इसलिए लोग फायदा पाने के लिए लोग बेहिसाब से इसे पीते रहते हैं। हालांकि, जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीना सेहत को भारी नुकसान भी पहुंचा सकता है। आज आर्टिकल में हम आपको इन्हीं नुकसानों के बारे में बताएंगे-
यह भी पढ़ें- चाय के साथ खाली कर देते हैं बिस्किट का पूरा पैकेट, तो सेहत से जुड़ी 5 परेशानियों के लिए रहिए तैयार
पेट से जुड़ी समस्याएं
अगर आप फायदे के चक्कर में जरूर से ज्यादा नींबू पानी पी रहे हैं, तो इससे पेट जुडी समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, नींबू जैसे खट्टे फलों का ज्यादा सेवन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं, इरिटेशन और एसिड रिफ्लक्स का कारण बन सकता है।
दांतों की सड़न का बन सकता है कारण
ज्यादा नींबू का पानी दांतों की सड़न का कारण भी बन सकता है । दरअसल, ज्यादा मात्रा में लगातार नींबू का रस पीने से हाइपरसेंसटिविटी और दांतों की सड़न की समस्या हो सकती है, क्योंकि नींबू में एसिडिक गुण होते हैं, जो कैविटी का कारण बनते हैं।
सिर दर्द का बन सकता है कारण
नींबू टायरामाइन बनाता है, जो एक नेचुरल मोनोमाइन है। ऐसे में अगर आप ज्यादा मात्रा में नींबू पानी पीते हैं, तो यहां मोनोमाइन सिर दर्द को ट्रिगर कर सकता है, जिससे तेज दर्द की समस्या हो सकती है।
घावों को और भी बेकार सकता है
अगर आपको किसी भी तरह की कोई चोट या मुंह में घाव है, तो इसके पूरी तरह ठीक होने तक नींबू पानी बिल्कुल भी न पिएं, क्योंकि नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड इसे और भी खराब कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।