Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी चलाते हैं 18-20 डिग्री पर AC, तो सेहत को हो रहा है नुकसान; जानें क्या है एसी का सही तापमान

    Updated: Sun, 25 May 2025 01:20 PM (IST)

    गर्मियों में एसी का इस्तेमाल गर्मी से राहत पाने के लिए किया जाता है लेकिन कम तापमान पर एसी चलाने से सेहत को नुकसान हो सकता है। कम तापमान की वजह से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है। जोड़ों में दर्द स्किन ड्राइनेस सिरदर्द सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। आइए जानें इन परेशानियों से बचने के लिए एसी का सही तापमान (Ideal Temperature of AC) कितना होना चाहिए।

    Hero Image
    AC Ideal Temperature: आप भी चलाते हैं 18 डिग्री पर एसी? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। AC Ideal Temperature: गर्मियों में तपती गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल खूब किया जाता है। घर को ठंडा रखने के लिए कई लोग एसी का तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस तक कर देते हैं। इससे आपको ठंडक तो मिलती है, लेकिन क्या आपको पता है कि यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। जी हां, ज्यादा कम तापमान (Best AC Temperature for Sleeping) पर एसी चलाने से न सिर्फ बिजली का बिल ज्यादा आता है, बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। तो ऐसे में सवाल आता है कि एसी को फिर कितने तापमान (Ideal Temperature Of AC) पर चलाना चाहिए। आइए जानें इस बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम तापमान सेहत के लिए कैसे हानिकारक है?

    डिहाइड्रेशन और स्किन प्रॉब्लम्स

    एसी का तापमान कम होने की वजह से हवा की नमी कम होने लगती है। इससे स्किन काफी ड्राई होने लगती है। अगर स्किन ज्यादा ड्राई हो जाए, तो इससे खुजली हो सकती है, स्किन फटने लगती है और अगर सोरायसिस या एक्जिमा की समस्या है, तो ये और भी बढ़ सकती है।

    जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द

    ज्यादा समय तक कम तापमान में रहने की वजह से जोड़ों में अकड़न, सूजन, दर्द और मांसपेशियों में सिकुड़न की समस्या हो सकती है। अर्थराइटिस के मरीजों और बुजुर्गों के लिए यह ज्यादा परेशानी भरा हो सकता है।

    सर्दी-जुकाम और रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन

    गर्मी के मौसम में बाहर का तापमान बहुत ज्यादा होता है और एसी के कारण कमरे का तापमान काफी कम होता है। इससे सर्द-गर्म हो सकता है, जो सर्दी-जुकाम का कारण बन सकता है। इसकी वजह से गले में खराश, खांसी और साइनस की समस्या भी हो सकती है। इतना ही नहीं, हवा में नमी कम होने की वजह से रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का रिस्क भी बढ़ जाता है।

    थकान और सिरदर्द

    कम तापमान की वजह से शरीर को ज्यादा थकान और आलस महसूस होता है। ज्यादा देर तक कम तापमान की वजह से सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: दिन में कितने घंटे लगातार चला सकते हैं AC? छोटी-सी लापरवाही से हो सकता है हादसा!

    एसी का सही तापमान कितना होना चाहिए?

    • एसी का तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना सबसे बेस्ट होता है, क्योंकि-
    • शरीर के लिए आरामदायक होता है।
    • बिजली की बचत करता है।
    • सेहत को नुकसान पहुंचने का रिस्क बहुत कम होता है।

    एसी का सही इस्तेमाल कैसे करें?

    • तापमान 24-26 डिग्री पर सेट करें और स्लो मोड पर फैन चला दें। इससे घर जल्दी ठंडा होगा।
    • ईनेस से बचने के लिए ह्यूमिडिफायर या पानी का बर्तन रखें।
    • दिन में कुछ समय खिड़कियां खोलकर ताजी हवा आने दें।
    • रेगुलर सर्विसिंग से एसी बेहतर काम करता है और बिजली बिल भी कम आता है।

    यह भी पढ़ें: आराम की नींद या फ‍िर बीमारियों का घर? पूरी रात AC में सोने से बचें; वरना होंगे ये 5 नुकसान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।