Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिमाग को बनाना है कंप्यूटर जैसा तेज-तर्रार, तो रोज सिर्फ 10 मिनट करना शुरू कर दें ये 5 काम

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 06:22 PM (IST)

    हमें रोज कुछ ऐसी एक्टिविटीज (Tips for Sharp Brain) करनी चाहिए जो हमारे दिमाग को हेल्दी और एक्टिव रहने में मदद करें। इनके लिए आप अपने दिन में से सिर्फ 10 मिनट का समय निकालना है। अगर आप रोज ये काम करना शुरू कर दें तो कुछ ही दिनों में आपको खुद फर्क महसूस होना शुरू हो जाएगा। आइए जानें ब्रेन को एक्टिव रखने के लिए क्या करना चाहिए।

    Hero Image
    ऐसे रखें अपने दिमाग को शार्प और एक्टिव (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की तेजी से भागती दुनिया में दिमाग को तेज और एक्टिव रखना बहुत जरूरी है। चाहे स्टूडेंट हों या प्रोफेशनल्स हों, तेज दिमाग (Sharp Brain) हर काम को बेहतर तरीके से करने में मदद करता है। लेकिन हम अक्सर इस तरफ कम ध्यान देते हैं, जिसके कारण हमारा दिमाग कमजोर होने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अच्छी बात यह है कि दिमाग को तेज बनाने के लिए घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं है। रोज सिर्फ 10 मिनट कुछ खास एक्टिविटीज (10-Minute Activities for Healthy Brain) करके आप अपनी मेंटल पावर को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं वो 5 आसान तरीके जो आपके दिमाग को शार्प बनाएंगे।

    पजल सॉल्व करें

    पजल सॉल्व करना दिमाग के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। चाहे वह सुडोकू हो, क्रॉसवर्ड हो या कोई लॉजिकल पजल, इन्हें सुलझाने से दिमाग की सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है। इससे आपके दिमाग एक्टिव होता है,प्रॉब्लम-सॉल्विंग स्किल्स इम्प्रूव होती हैं और याददाश्त भी मजबूत होती है। आप खुद देखेंगे कि रोज सिर्फ 10 मिनट पजल सॉल्व करने से आपका दिमाग तेजी से काम करने लगेगा।

    यह भी पढ़ें- दिमाग को तेज बनाने के लिए खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें, कंप्यूटर की तरह करने लगेगा काम

    मेडिटेशन

    मेडिटेशन सिर्फ स्ट्रेस कम करने के लिए ही नहीं, बल्कि दिमाग को शार्प बनाने के लिए भी फायदेमंद है। रोज 10 मिनट का मेडिटेशन आपकी फोकस पावर को बढ़ाता है। इससे आपकी कॉनसनट्रेशन पावर बढ़ती है, मेंटल क्लैरिटी आती है और तनाव कम होता है, जिससे दिमाग बेहतर काम करता है। शुरुआत में सिर्फ 5-10 मिनट मेडिटेशन करके देखें, आप खुद फर्क महसूस करेंगे।

    रोज 5 नए शब्द सीखें

    भाषा और शब्दों से जुड़ी एक्टिविटीज दिमाग को एक्टिव रखती हैं। रोज सिर्फ 5 नए शब्द सीखने से न सिर्फ आपकी वोकैबुलरी बढ़ेगी, बल्कि आपका दिमाग भी तेज होगा। ऐसा करने से आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर होती हैं, याद करने की क्षमता बढ़ती है और नई भाषाएं सीखने में आसानी होती है। इसके लिए आप डिक्शनरी, वर्ड ऑफ द डे ऐप्स या न्यूजपेपर पढ़ सकते हैं।

    म्यूजिक सुनें

    म्यूजिक सुनना सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि दिमाग के लिए भी फायदेमंद है। खासकर क्लासिकल म्यूजिक दिमाग की काम करने की क्षमता को बढ़ाते हैं। म्यूजिक सुनने से मूड फ्रेश होता है, क्रिएटिविटी बढ़ती है और याददाश्त मजबूत होती है। इसलिए रोज 10 मिनट शांत वातावरण में म्यूजिक सुनकर आप अपने दिमाग को रिचार्ज कर सकते हैं

    कोई किताब पढ़ें

    किताबें पढ़ना दिमाग के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है। चाहे फिक्शन हो या नॉन-फिक्शन, रोज 10 मिनट किताब पढ़ने से दिमाग एक्टिव रहता है। इससे आपकी नॉलेज तो बढ़ती ही है। साथ ही, इमेजिनेशन पावर भी बढ़ती है और सोचने का तरीका बेहतर होता है। अगर आपको लंबी किताबें पढ़ने का समय नहीं है, तो छोटी कहानियां या आर्टिकल्स पढ़कर भी शुरुआत कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- लाइफस्टाइल के ये छोटे-छोटे बदलाव, दिमाग को रखेंगे ताउम्र तेज; डिमेंशिया का रिस्क भी होगा कम

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।