रोजाना 5 मिनट करें 5 योगासन, आंखों की पफीनेस होगी दूर; Eyesight बढ़ाने में भी मिलेगी मदद
भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल में कम नींद के कारण कई लोगों को आंखों के नीचे सूजन (Eye Puffiness) की समस्या रहती है। आंखों की सूजन न सिर्फ हमें थका हुआ दिखाती है बल्कि हमारे कॉन्फिडेंस को भी कम कर देती है। ऐसे में अगर आप रोजाना 5 मिनट यहां बताए गए 5 योगासन (Yoga For Puffy Eyes) करते हैं तो इस आंखों से जुड़ी इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Yoga For Puffy Eyes: कई बार ऐसा होता है कि जब हम सो कर उठाते हैं तो हमारी आंखों के नीचे सूजन दिखाई देती है जिसे पफीनेस (Eye Puffiness) भी कहा जाता है। यह एक आम समस्या है, जिसका उम्र बढ़ने के साथ होना आम बात है, लेकिन कई बार यह नींद पूरी न होने, देर तक रोने, किडनी खराब होने और इसके अलावा इन्फेक्शन और मांसपेशियों के कमजोर पड़ने के कारण भी होती हैं। हालांकि, आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ योगासन (Yoga For Eyes) ऐसे हैं जिन्हें करके आप आसानी आंखों के पफीनेस से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन योगासनों (5-Minute Yoga For Tired Eyes) के बारे में।
आंखों की पफीनेस कम करने वाले योगासन (Yoga Asanas To Reduce Eye Puffiness)
सेतुबंधासन
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले जमीन पर पीठ के बल आराम से लेट जाएं, और हथेलियों को जमीन पर सटाकर रखें। अब अपनी दोनों जांघों को आपस में जोड़ते हुए, घुटनों को मोड़कर कमर समेत पूरे शरीर को ऊपर की तरफ उठाएं और गर्दन सीधी रखें। ध्यान रखें सिर को स्थिर रखना है। इस आसन को कुछ सेकंड या फिर एक-दो मिनट तक करें। इस प्रोसेस को दोहराएं।
बालासन
इसे बाल मुद्रासन भी कहते हैं। इसे करने के लिए मैट पर अपने दोनों घुटनों को टेकते हुए एड़ी पर बैठ जाएं। अब अपनी दोनों भुजाओं को आगे की तरफ बढ़ाते हुए अपना माथा जमीन पर टिकाएं और 8-10 बार गहरी सांस लें और इसके बाद इस प्रक्रिया को दोहराएं।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में बढ़ जाती है कई Eye Problems, बचाव के लिए AIIMS के डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स
पादहस्तासन
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आराम से खड़े हो जाएं, और अपने दोनों पैरों के बीच दो इंच की दूरी बनाएं। अब सांस खींचते हुए अपने दोनों हाथों सहित शरीर को भी ऊपर की तरफ ले जाएं। अब धीरे-धीरे हाथों को आगे की तरफ करते हुए कमर को मोड़ें और हाथों को नीचे की तरफ ले जाएं और जमीन को छुएं। हो सके तो अपने नाक से घुटनों को टच करें।
मत्स्यासन
मत्स्यासन को करने के लिए पीठ के बल लेट जाएं और अपने दोनों हाथों को अपने कमर के नीचे रखें। अब अपनी छाती सहित सिर को ऊपर उठाएं और फिर सिर के ऊपरी हिस्से को जमीन पर टिकाएं और पीठ के निचले हिस्से को दबाएं। 5-7 बार सांस रोकें और छाती से गहरी सांस लें और फिर इसी प्रक्रिया को रिपीट करें।
शशांकासन
यह आसन चेहरे के आसपास के ब्लड फ्लो को बढ़ाता है, जिससे सूजन कम होती है। इसके अलावा तनाव भी आंखों के नीचे की सूजन का एक कारण हो सकता है। ऐसे में, शशांकासन स्ट्रेस को कम करने में मदद करता है और यह आसन आंखों पर पड़ने वाले दबाव को भी कम करता है और उन्हें आराम देता है। इसके करने के लिए सबसे पहले घुटनों के बल बैठ जाएं और माथे को जमीन पर टिका दें। अब हाथों को पीछे की ओर ले जाएं और एड़ियों को छूएं और फिर कुछ देर इसी मुद्रा में रहें और धीरे-धीरे नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।
यह भी पढ़ें- ज्यादा स्क्रीन टाइम से बढ़ रही है Dry Eyes की समस्या, तो राहत के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए खास टिप्स
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।