रात में दिखने वाले ये लक्षण करते हैं Diabetes की ओर इशारा, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर का ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। इसके कारण शरीर के अन्य अंग धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। इसलिए इस बीमारी की समय पर पहचान करना जरूरी है। रात के समय शरीर में कुछ ऐसे लक्षण (Diabetes Symptoms) नजर आ सकते हैं जो डायबिटीज की ओर इशारा करते हैं। आइए जानें क्या हैं वो लक्षण।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Diabetes Warning Signs At Night: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर को प्रभावित करती है। कई बार, इसके शुरुआती लक्षण इतने हल्के होते हैं कि लोग उन्हें अनदेखा कर देते हैं। इस वजह से कई बार इसका पता तब लगता है, जब यह काफी बढ़ चुकी होती है। आमतौर पर डायबिटीज के लक्षण (Silent Diabetes Symptoms) पता नहीं चलते, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रात में सोते समय डायबिटीज के कुछ खास संकेत (Diabetes Symptoms at Night) दिखाई देते हैं? इन लक्षणों पर ध्यान देकर आप समय रहते इस बीमारी का पता लगा सकते हैं, जिससे इसे कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है। आइए जानें रात में नजर आने वाले डायबिटीज के संकेत।
रात में क्यों दिखते हैं डायबिटीज के लक्षण?
जब हम सोते हैं, तो हमारा शरीर आराम करता है और हार्मोन का स्तर बदलता रहता है। डायबिटीज में, शरीर को इंसुलिन या तो सही मात्रा में नहीं मिलता है या फिर इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाता। यही कारण है कि रात में ब्लड शुगर का स्तर अचानक बढ़ या घट सकता है, जिसके कारण कुछ खास लक्षण दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या मोटापे की वजह से हो सकता है डायबिटीज, यहां समझें दोनों के बीच का कनेक्शन
रात में दिखने वाले डायबिटीज के संकेत
बार-बार पेशाब आना
जब ब्लड शुगर का स्तर बढ़ता है, तो किडनी एक्स्ट्रा ग्लूकोज को पेशाब के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करती है। रात में बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का एक मुख्य संकेत है।
ज्यादा प्यास लगना
बार-बार पेशाब आने के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे ज्यादा प्यास लगती है। रात में भी बार-बार पानी पीने की इच्छा महसूस होना डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
थकान और कमजोरी
उच्च ब्लड शुगर के स्तर से कोशिकाओं को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाती, जिससे थकान और कमजोरी महसूस होती है। रात को अच्छी नींद लेने के बाद भी सुबह उठकर थका हुआ महसूस होना डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
वजन कम होना
डायबिटीज में शरीर ग्लूकोज को एनर्जी में नहीं बदल पाता है। इसके कारण शरीर फैट को एनर्जी के लिए बर्न करना शुरू कर देता है, जिससे वजन कम हो सकता है।
रात में पसीना आना
ब्लड शुगर का स्तर कम होना (हाइपोग्लाइसीमिया) रात में पसीना आने का कारण बन सकता है। इसके अन्य लक्षणों में कंपकंपी, तेज दिल की धड़कन और हेल्युसिनेशन शामिल हो सकते हैं।
कम दिखाई देना
हाई ब्लड शुगर के लेवल से आंखों की लेंस और रेटिना को नुकसान हो सकता है, जिससे धुंधला दिखाई देने जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
मुंह सूखना
बार-बार पेशाब आने के कारण मुंह में लार की मात्रा कम हो जाती है, जिससे मुंह सूखने लगता है।
त्वचा में खुजली
हाई ब्लड शुगर के स्तर से त्वचा में खुजली हो सकती है, खासकर पैरों और हाथों में।
धीरे-धीरे घाव भरना
हाई ब्लड शुगर के स्तर से ब्लड सर्कुलेशन पर असर होता है, जिसके कारण घाव धीरे-धीरे भरते हैं।
बार-बार इन्फेक्शन
हाई ब्लड शुगर के स्तर से इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे बार-बार इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें: ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में मदद करेंगे ये Yogasana, रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं Diabetes के मरीज
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।