Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue: क्या आपको भी दूसरों की तुलना में ज्यादा काटते हैं मच्छर, तो जानें क्या है इसकी वजह

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 07:29 AM (IST)

    Dengue देशभर में इन दिनों लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद को मच्छरों से बचाकर रखें। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें दूसरों की तुलना में मच्छर ज्यादा काटते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो आइए जानते हैं इसके प्रमुख कारण-

    Hero Image
    जानें किन लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Dengue: देशभर में इन दिनों कई तरह की बीमारियां और संक्रमण लोगों को लगातार अपनी चपेट में ले रही हैं। बरसात के मौसम में अक्सर कई तरह के संक्रमणों का खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि इस मौसम को बीमारियों का मौसम भी कहा जाता है। इसके अलावा इस मौसम में मच्छरों का आतंक भी काफी बढ़ जाता है। बीते कुछ दिनों से देशभर से लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी वजह से जानें भी जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। सही समय पर उचित इलाज न मिलने से कई बार हालात गंभीर हो जाते हैं और कई बार तो लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि इस मौसम में सुरक्षित रहने के लिए जितना संभव हो मच्छरों से बचे रहें, लेकिन आपने अक्सर देखा होता कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा मच्छर काटते हैं। कई सारे कारण होते हैं, जिसकी वजह से कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते भी हैं। जानते हैं उन वजहों के बारे में-

    इन वजहों से कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं मच्छर-

    • कई रिसर्च में यह सामने आया है कि मच्छर किसी एक ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे ज्यादा काटते हैं। इन रिपोर्ट्स की मानें तो 'ओ' ब्लड ग्रुप वाले लोगों की ओर मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं और उन्हें ज्यादा काटते हैं।
    • आपको सुनकर हैरानी होगा, लेकिन कुछ स्टडीज में यह भी सामने आया है कि जब कोई व्यक्ति ज्यादा बीयर पी लेता है, तो भी उन लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी भी रिसर्च जारी है।

    यह भी पढ़ेंः मौसमी बीमारियों से खुद को रखना चाहते हैं सुरक्षित, तो डाइट में शामिल करें ये पोषक तत्व

    • जो लोग शारीरिक रुप से ज्यादा मेहनत करते हैं और उन्हें पसीना आता है, उन्हें भी मच्छर ज्यादा काटते हैं। दरअसल, कई रिपोर्ट्स में यह सामने आया है पसीने में लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड, अमोनिया आदि होते हैं, जिससे मच्छर उनकी ओर आकर्षित होते हैं।
    • गर्भवती महिलाओं को भी मच्छर ज्यादा काटते हैं। दरअसल, एक स्टडी की मानें तो, गर्भवती महिलाएं अन्य लोगों के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा कार्बन डाईऑक्साइड रिलीज करती है, जिसक वजह से मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं।

    यह भी पढ़ेंः सेहत के लिए बेहद लाभकारी श्रीकृष्ण का प्रिय पंचामृत, जानें इसके कुछ गजब के फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik