Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dementia: खराब लाइफस्टाइल कम उम्र में ही बना सकती है डिमेंशिया का शिकार, बचाव के लिए बरतें ये एहतियात

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Fri, 26 Jan 2024 09:00 AM (IST)

    याददाश्त कमजोर होना डिमेंशिया का सबसे आम लक्षण माना जाता है जिस कारण से इसे बढ़ती उम्र में होने वाली कंडीशन माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। एहतियात न बरतने की वजह से कम उम्र में भी डिमेंशिया के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम इससे बचने के की कोशिश करें। जानें डिमेंशिया का रिस्क कम करने के लिए कुछ टिप्स।

    Hero Image
    इन टिप्स की मदद से कम करें डिमेंशिया का रिस्क

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Dementia: बढ़ती उम्र के साथ याददाश्त का कमजोर होना आम बात है। उम्र बढ़ने की वजह से दिमाग के सेल्स भी कमजोर होते जाते हैं, जिस कारण से वे ठीक से फंक्शन नहीं कर पाते हैं। आमतौर पर इस कारण से डिमेंशिया को बुजुर्गों की समस्या माना जाता है, लेकिन हमारी बदलती लाइफस्टाइल और खराब आदतों की वजह से कम उम्र में भी डिमेंशिया होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। हमारा रहन सहन और खान पान दोनों ही हमारे दिमाग को प्रभावित करते हैं, इसलिए हेल्दी लाइफस्टाइल की आदतों से आप डिमेंशिया के जोखिम को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो डिमेंशिया के खतरे को कम करने में मददगार हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है डिमेंशिया?

    अल्जाइमर्स एसोसिएशन के मुताबिक, डिमेंशिया एक ऐसा टर्म है, जिसे याददाश्त, भाषा, प्रॉब्लम सॉल्विंग और सोचने समझने की क्षमता प्रभावित होने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन कारणों से किसी भी प्रभित व्यक्ति के रोजमर्रा जीवन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डिमेंशिया का सबसे आम कारण अल्जाइमर है, लेकिन इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे पार्किनसन्स डिजीज। इस कंडीशन को आमतौर पर, ओल्ड एज के साथ जोड़कर देखा जाता है, लेकिन यह काम उम्र के लोगों को भी हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: ब्लड शुगर कम करने में मददगार है एलोवेरा जूस, जानें इसे पीने के अन्य फायदे

    कैसे कर सकते हैं इससे बचाव?

    हेल्दी डाइट

    हमारी डाइट का सीधा प्रभाव हमारे दिमाग पर होता है। ऐसा स्टडी में भी पाया गया है कि प्रोसीसेड फूड आइटम्स खाने की वजह से डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है। वहीं दूसरी तरफ, मेडिटेरेनियन डाइट, जिसमें सब्जियों, फल, साबुत अनाज, नट्स आदि को अधिक महत्व दिया जाता है, डिमेंशिया के खतरे को काफी हद तक कम करते हैं। इसलिए अपनी डाइट में इन हेल्दी फूड आइटम्स को शामिल करें।

    ब्रेन टीजर

    दिमाग जितना एक्टिव रहता है, उतना ही हेल्दी भी रहता है। इसलिए अपने ब्रेन को एक्टिव रखने के लिए ब्रेन टीजर, पजल्स, सुडोकू, क्रॉस वर्ड्स, ऑप्टिकल इल्यूजन जैसी एक्टिविटीज को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं। इससे याददाश्त बेहतर होती है और आपके ब्रेन की एक्सरसाइज भी होती है।

    एक्सरसाइज करें

    एक्सरसाइज करना आपके शरीर के लिए ही नहीं बल्कि, आपके दिमाग के लिए भी फायदेमंद होता है। इसलिए रोज थोड़ी देर, कम से कम 30 मिनट, एक्सरसाइज करें। अधिक देर तक एक ही जगह बैठे रहने की वजह से डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए फिजिकली एक्टिव रहने की कोशिश करें।

    स्मोकिंग न करें

    स्मोक करना न केवल आपके फेफड़ों के लिए बल्कि, आपके दिमाग के लिए भी उतना ही हानिकारक होता है। इसलिए स्मोक करने की आदत छोड़ दें।

    यह भी पढ़ें: कम उम्र में आर्थराइटिस से बचाव करने के लिए करें लाइफस्टाइल में ये जरूरी बदलाव

    Picture Courtesy: Freepik