Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: फिर दम घोंटने लगा दिल्ली का प्रदूषण, बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 01:19 PM (IST)

    Delhi Air Pollution राजधानी दिल्ली अपने खानपान रहन-सहन इतिहास और संस्कृति के अलावा अपने प्रदूषण की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहती है। यहां आए दिन हवा का स्तर बद से बदतर हो जाता है। हाल ही फिर से यहां का वायु स्तर खराब हो गया है। ऐसे में बढ़ते प्रदूषण के बीच हेल्दी रहने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।

    Hero Image
    दिल्ली में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली अक्सर अपने बढ़ते प्रदूषण की वजह से चर्चा में रहती हैं। यहां आए दिन किसी न किसी वजह से प्रदूषण बढ़ता ही रहता है। अपनी समृद्ध इतिहास, संस्कृति और जीवंत समुदाय के लिए प्रसिद्ध दिल्ली की हवा अब जहरीली होने लगी है। बीते कुछ समय से यहां का प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह गंभीर वायु प्रदूषण हमारी सेहत के लिए खतरा पैदा करता है। इसकी वजह से लोग कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए सही उपाय अपनाए जाए। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही उपाय बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने लंग्स यानी फेफड़ों को दिल्ली के प्रदूषण से बचा सकते हैं। साथ ही जानेंगे सेहतमंद रहने के लिए किन चीजों से परहेज करें।

    सेहतमंद रहने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

    मास्क पहनें

    प्रदूषण या वायरस से बचने के लिए मास्क एक बढ़िया और सरल उपाय है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो N95 या N99 मास्क का इस्तेमाल करें। इससे सूक्ष्म कणों और प्रदूषकों के संपर्क को कम करने काफी हद तक मदद मिलेगी। ऐसे में बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें।

    हाइड्रेटेड रहें

    हेल्दी रहने के लिए भरपूर पानी पीना भी काफी जरूरी है। अगर आप दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के बीच खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो पर्याप्त पानी पीते रहे। ऐसा करने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद मिलती है।

    एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें

    अपने घर के लिए अच्छी क्वालिटी वाले एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। इसकी मदद से आपके घर के अंदर की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार हो सकता है, जो बाहरी प्रदूषकों से आपको सुरक्षित जगह प्रदान करेगा है।

    यह भी पढ़ें- दर्दनाक हो सकती है किडनी स्टोन की समस्या, इन फूड आइटम्स से करें इससे बचाव

    बाहरी गतिविधियों को कम करें

    प्रदूषण के संपर्क में आने से बचने का सबसे अच्छा उपाय बाहरी गतिविधियों को सीमित करना है। हालांकि, अगर आपको बाहर ही रहना है,तो घर से निकलने के लिए ऐसे समय का चयन करें, जब प्रदूषण का स्तर कम हो, आमतौर पर सुबह जल्दी या देर शाम को।

    पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कारपूल का उपयोग करें

    अगर संभव हो तो अपना निजी वाहन चलाने से बचें। प्रदूषण कम करने की इस छोटी लेकिन सकारात्मक पहल के जरिए आप खुद को और दूसरों को भी बढ़ते प्रदूषण से बचाने में अहम योगदान दे सकते हैं। आप अपने वाहन की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट या कारपूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    रेगुलर एक्सरसाइज करें

    नियमित शारीरिक गतिविधि आपको सेहदमंद बनाने में अहम भूमिका निभाती है। व्यायाम आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देता है। अगर आप बढ़ते प्रदूषण के बीच खुद को हेल्दी रखा चाहते हैं, तो रेगुलर एक्सरसाइज को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा जरूर बनाएं।

    पेड़-पौधे लगाएं

    बढ़ते प्रदूषण के बीच खुद को हेल्दी रखने के लिए अपने आसपास हरियाली को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके लिए कोशिश करें कि अपने आसापास जितना संभव हो पेड़-पौधे लगाएं। पेड़-पौधे हवा को फिल्टर करने और स्वच्छ वातावरण में योगदान करने में मदद करते हैं।

    क्या न करें

    • घर के अंदर धूम्रपान करने से बचें।
    • घर के खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें।
    • लो गुणवत्ता वाले मास्क का उपयोग न करें।
    • घर में एयर फ्रेशनर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें
    • कुकिंग या हीटिंग के लिए सॉलिड फ्यूल जलाने से बचें।
    • ज्यादा प्रदूषण वाले दिनों में आउटडोर एक्टिविटी से बचें।

    यह भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान बैक पेन ने कर दिया है परेशान, तो इन 5 तरीकों से पाएं इससे जल्द राहत

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik