Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दंगल फेम एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में हुआ निधन, डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी से थीं ग्रस्त

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 10:23 AM (IST)

    साल 2016 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने महज 19 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वो पिछले कुछ समय से बीमार थीं जिसका इलाज भी चल रहा था। सूत्रों के अनुसार सुहानी भटनागर डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी से ग्रस्त थीं। आइए जानते हैं क्या है यह बीमारी और इसके रिस्क फैक्टर्स।

    Hero Image
    डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी के कारण व लक्षण और बचाव

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ब्लॉक ब्लस्टर मूवी दंगल में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल में निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं जिसका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो सुहानी भटनागर को डर्मेटोोगमायोसाइटिस (dermatomyositis) नामक बीमारी से ग्रस्त थीं।  आइए जान लेते हैं इस बीमारी के बारे में व इसके लक्षण भी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस?

    डर्मेटोमायोसाइटिस एक बहुत ही अलग तरह की बीमारी होती है, जो व्यक्ति की त्वचा और मासंपेशियों को प्रभावित करती है। इस बीमारी को ऑटो इम्यून बीमारियों की कैटेगरी में रखा गया है। ऑटो इम्यून उन बीमारियों को कहा जाता है जिसमें हमारा इम्यून सिस्टम अलग तरह से काम करता है। इस वजह से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है और वो बीमारियों से लड़ पाने में असमर्थ हो जाता है। पुरुषों के मुकाबले महिलाओं से ये समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। 

    डर्मेटोमायोसाइटिस के लक्षण

    डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी का सबसे पहला लक्षण स्किन पर देखने को मिलता है। स्किन धीरे-धीरे डार्क होने लगती है। साथ ही रैशज भी होने लगते हैं। जिनका सबसे ज्यादा असर आंखों के आसपास और चेहरे पर दिखाई देता हैं। ये रैशज खुजली और दर्द से भरे हो सकते हैं। 

    इस बीमारी में मरीज को बैठने, वजन उठाने, सीढ़ियां चढ़ने-उतरने में बहुत तकलीफ होती है। बिना कुछ किए थकान का एहसास होता रहता है। 

    डर्मेटोमायोसाइटिस में अपर बॉडी की मसल्स धीरे-धीरे कमजोर होने लगती है और आगे चलकर समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो जाती है। 

    डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी की वजह

    अब तक इस बीमारी की वजहों का सही तरह से पता नहीं लग पाय है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ऑटोइम्यून डिसीज है। जिससे पीड़ित व्यक्ति का इम्यून सिस्टम अपने ही हेल्दी टिश्यू पर हमला करने लगता है। इसके पीछे जेनेटिक्स  और कुछ खास तरह की दवाइयां, वायरस इन्फेक्शन, स्मोकिंग जैसे दूसरे कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः- त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं को न करें इग्नोर, जो खूबसूरती छीनने के साथ बढ़ा सकती हैं प्रॉब्लम

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    Pic credit- freepik