Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोज सुबह 15 से 20 पुश अप करने के हैं कई फायदे, बॉडी पोस्चर में सुधार के साथ मिलेंगे और भी 6 फायदे

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:13 PM (IST)

    एक्सरसाइज करना आपकी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में पुश-अप्स एक ऐसी एक्सरसाइज है जो पूरे शरीर के लिए फायदेमंद (Push-Up Benefits) साबित हो सकती है। अगर आप रोज सुबह 15-20 पुश-अप्स करना शुरू कर दें तो आपकी सेहत में काफी सुधार हो सकता है। आइए जानें इसके फायदे।

    Hero Image
    रोज पुश-अप्स करने के फायदे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट और एक्टिव रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। कई लोग वर्कआउट के लिए जिम जाने या लंबी एक्सरसाइज करने का समय नहीं निकाल पाते। लेकिन क्या हो अगर सिर्फ 5 मिनट की एक साधारण एक्सरसाइज (Simple Exercise to Stay Fit) से आप अपनी फिटनेस को सुधार सकें?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुश-अप्स ऐसी ही एक आसान, लेकिन बेहद असरदार एक्सरसाइज है, जिसे करने के लिए न किसी महंगे इक्विपमेंट की जरूरत होती है और न ही जिम में घंटों बिताने की। रोज सुबह 15-20 पुश-अप्स करने से न केवल शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, बल्कि इससे आपकी हड्डियां, दिल और मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर (Benefits of Push-Ups) होता है। आइए जानते हैं इसके 8 बड़े फायदे

    रोज सुबह पुश अप्स के फायदे

    • मांसपेशियों को मजबूत बनाता है- पुश-अप्स करने से छाती, कंधे, ट्राइसेप्स, कोर और पीठ की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। यह शरीर को टोन करता है और ताकत बढ़ाता है, जिससे आप फिजिकली एक्टिव बने रहते हैं।
    • कोर स्ट्रेंथ और बैलेंस में सुधार- इस एक्सरसाइज को करने से आपके पेट और कमर की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं। इससे आपका शरीर ज्यादा बैलेंस्ड और स्टेबल रहता है, जिससे दिनभर की गतिविधियों को करने में आसानी होती है।
    • दिल की सेहत में सुधार- पुश-अप्स करने से हार्ट रेटतेज होती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हार्ट को ज्यादा ऑक्सीजन मिलती है। इससे हार्ट की कार्यक्षमता बेहतर होती है और हार्ट डिजीज़ का खतरा कम होता है।
    • फैट बर्न और वजन नियंत्रण- यह एक बेहतरीन फुल-बॉडी वर्कआउट है, जिससे कैलोरी तेजी से बर्न होती है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। इससे वजन कम करने और फैट घटाने में मदद मिलती है।
    • हड्डियों और जोड़ों को मजबूत बनाता है- पुश-अप्स करने से आपकी हड्डियां और जोड़ों की स्थिरता बढ़ती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं का खतरा कम होता है।
    • बॉडी पोस्चर में सुधार- गलत बॉडी पोश्चर से पीठ और गर्दन में दर्द हो सकता है। पुश-अप्स रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाता हैं और बॉडी पोश्चर को सुधारने में मदद करया हैं।
    • स्ट्रेस और एंजाइटी को कम करता है- इस एक्सरसाइज को करने से हैप्पी हार्मोन रिलीज होता है, जो मूड को बेहतर बनाता है और स्ट्रेस या डिप्रेशन को कम करता है।
    • कम समय में पूरा बॉडी वर्कआउट- बिना किसी उपकरण के की जाने वाली यह एक्सरसाइज पूरे शरीर पर असर डालती है, जिससे आप कम समय में भी फिटनेस बनाए रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- पेट पर जमा फैट बर्न करने के लिए करें ये 5 कोर एक्सरसाइज, महीने भर में गायब हो जाएगी लटकती तोंद

    यह भी पढ़ें- तेजी से वजन कम करना चाहते हैं? तो जान लें कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में से आपके लिए क्या है सही

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।