Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम बदलते ही क्यों होता है जुकाम, समझें इसका कारण और इम्युनिटी से कनेक्शन

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 11:11 AM (IST)

    मौसम में बदलाव होते ही सर्दी-जुकाम और खांसी एक आम समस्या बन जाती है। खास तौर से कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को बहुत जल्दी जुकाम हो जाता है और मौसम बदलते ही ये जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं। जुकाम होने के भी अपने कई कारण होते हैं। इसलिए इनके कारणों समझना जरूरी है और उसके मुताबिक हमें सावधानी भी बरतनी चाहिए।

    Hero Image
    क्यों होता सर्दी और जुकाम? (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बदलते मौसम ने भले ही कड़ाके की सर्दी से राहत दिलाई है, लेकिन मौसम में बदलाव के साथ ही अब सर्दी-जुकाम के मामले तेजी से बढ़ने लगेंगे। इस दौरान सर्दी जुकाम हो जाता है, तो ये बहुत बड़ा सिरदर्द का कारण बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुकाम असल में नाक और गले का संक्रमण है, जो कि 200 से भी ज्यादा रेस्पिरेटरी वायरस के कारण होता है। ये तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। संक्रमित व्यक्ति की छींक और खांसी के ड्रॉपलेट से ये दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल जाता है। इतना ही नहीं संक्रमित स्थान को छू देने भर से भी ये फैल जाता है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों होता है जुकाम और क्या है इसके इम्युनिटी से कनेक्शन-

    यह भी पढ़ें- बदलता मौसम कहीं बना न दे फ्लू का शिकार, इसलिए इम्युनिटी बूस्ट करने के लिए डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड्स

    जुकाम के लक्षण

    • नाक से पानी बहना
    • छींकना
    • गले में दर्द
    • सिरदर्द
    • बदन दर्द
    • खांसी

    गंभीर मामलों में जुकाम बढ़ कर ऐसे रूप भी ले सकता है-

    • मिडिल ईयर इन्फेक्शन
    • अस्थमा अटैक
    • साइनस इन्फेक्शन
    • न्यूमोनिया
    • सीओपीडी

    क्यों होता है जुकाम?

    • अधिकतर जुकाम जैसे संक्रमण राइनोवायरस के कारण होते हैं। ये नेजल पैसेज के अंदर मौजूद सेल्स से जा कर चिपक जाता है, फिर ये वहीं रिप्लीकेट होना शुरू हो जाता है। इससे अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में वायरस तेजी से फैलता है और इस तरह संक्रमण बढ़ता जाता है।
    • कुछ शोध ऐसा बताते हैं कि राइनोवायरस 37° C से कम तापमान पर तेजी से रिप्लीकेट होते हैं। नेजल पैसेज के अंदर का तापमान लगभग 33°C तक होता है जो कि राइनोवायरस के लिए एक परफेक्ट माहौल बनाता है। हालांकि इस शोध पर अभी और भी पुष्टीकरण बाकी है।
    • सर्दी या बदलते मौसम में लोग अक्सर अपने घर के अंदर रहते हैं, जिससे पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं मिलता है। इससे संक्रमित वायरस का ट्रांसमिशन आसानी से हो जाता है।
    • विटामिन डी की कमी की वजह से इम्युनिटी कमजोर हो जाती है। ऐसे में इम्युनिटी कमजोर होने से शरीर की वायरस से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वायरस तेजी से अटैक करते हैं और शरीर में अपनी जगह बना लेते हैं।

    जुकाम से बचने के लिए क्या करें

    इस तरह कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को तेजी से जुकाम हो जाता है। इसलिए इससे बचने के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखें, खांसते या छींकते समय साफ कपड़े को नाक और मुंह पर रखें, जूठा न खाएं, नियमित रूप से हाथ धुलें, विटामिन सी और मिनरल युक्त फल और सब्जियों का सेवन करें, जिससे इम्युनिटी बूस्ट हो।

    यह भी पढ़ें-  बीमार होते दिल को दुरुस्त करे देंगी ये 3 एक्सरसाइज, बिना किसी झंझट आसानी से घर पर करें ट्राई