Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उठकर करने होंगे बस ये 3 काम, कोलेस्ट्रोल को 30 दिन में कर सकते हैं आराम से कंट्रोल

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 10:15 AM (IST)

    कोलेस्ट्रोल का बढ़ना एक चिंता का विषय है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप का खानपान अगर ठीक नहीं होता है तो यह कोलेस्ट्रोल आपके कंट्रोल से बाहर हो जाता है। अगर समय रहते इसको कंट्रोल नहीं किया जाए तो आपके दिल के लिए यह घातक हो सकता है। इसलिए इसको कंट्रोल करके रखना बहुत अहम है। हमेशा इसको कंट्रोल में रखने के लिए डेली रूटीन ठीक करें।

    Hero Image
    कोलेस्ट्रोल को नियंत्रित करने के लिए अच्छी जीवनशैली अपनाएं। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बैड कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि यह हृदय रोगों का एक प्रमुख कारण है। अगर आपका कोलेस्ट्रोल बढ़ता है तो जाहिर है कि आपको दिल की बीमारियां हो सकती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां 3 आसान काम हैं जो आप सुबह उठकर कर सकते हैं और बैड कोलेस्ट्रोल को एक महीने में कंट्रोल कर सकते हैं। बता दें कि कोलेस्ट्रोल हमेशा खानपान का सही से ध्यान नहीं रखने और शारीरिक व्यायाम नहीं करने से ही बढ़ता है। तो यह जरूरी है कि आप अपने डेली रूटीन में चीजों का बदलाव करें। 

    यह भी पढ़ें : फ्रिज में पनीर रखने से पहले जान लें ये 4 बातें, घर में हो गई किसी को फूड प्वाइजनिंग तो फिर मत कहना

    1. रेगुलर एक्सरसाइज करें 

    सुबह उठकर नियमित व्यायाम करने से बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद मिलती है। आप सुबह 30 मिनट के लिए चलने, दौड़ने, या योग करने का व्यायाम कर सकते हैं। अपने डेली रूटीन में रेगुलर एक्सरसाइज करने की आदत डालें। ऐसा करने से आपकी सेहत में सुधार होगा और कोलेस्ट्रोल भी कंट्रोल में रहेगा। 

    2. हेल्दी नाश्ता करें

    सुबह का नाश्ता स्वस्थ और पौष्टिक होना चाहिए। आप नाश्ते में ओटमील, दलिया, या फलों का सेवन कर सकते हैं। इन खाद्य पदार्थों में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद करते हैं। आप सुबह को अगर पराठे या तली भुनी चीजे खाने के आदि हैं तो इनसे पूरी तरह परहेज करें। हमेशा हेल्दी नाश्ता करें और समय पर नाश्ता जरूर करें। 

    3. पानी पीना शुरू करें

    सुबह उठकर पानी पीना शुरू करने से बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद मिलती है। पानी पीने से शरीर में रक्त का संचार बेहतर होता है और बैड कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद मिलती है। जितना ज्यादा आप पानी पीएंगे उतना ही आपको लाभ मिलेगा। बता दें कि पानी आपके ब्लड फ्लो को बेहतर रखता है। 

    इन 3 आसान कामों को सुबह उठकर करने से बैड कोलेस्ट्रोल को एक महीने में कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि बैड कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने के लिए नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, और डॉक्टर की सलाह का पालन करना जरूरी है।

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें : अगर आपका बच्चा भी चूसता है अंगूठा तो तुरंत ले डॉक्टर से अपॉइंटमेंट, सेहत के लिए ठीक नहीं यह आदत