Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cancer: बुजुर्गों में आसानी से फैल सकता है कैंसर, शोध में सामने आई चौंकाने वाली वजह

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:23 PM (IST)

    कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जिसका वक्त पर इलाज न होने की वजह से जान जाने का खतरा भी रहता है। इससे जुड़ी एक रिसर्च में पता चला है कि बढ़ती उम्र में कैंसर अधिक तीव्रता से फैल सकता है। इसके पीछे सेल्स की एजिंग की समस्या हो सकती है। जानें क्यों एजिंग सेल्स में क्यों बढ़ने लगता है कैंसर और क्या हैं कैंसर के लक्षण।

    Hero Image
    क्यों बढ़ती उम्र में तीव्रता से फैल सकता है कैंसर

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Cancer: हाल ही में, कैंसर से जुड़ी एक शोध सामने आया है, जो इस खतरनाक बीमारी के बारे में बड़ा खुलासा कर रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) के कुछ शोधकर्ताओं ने कीमोथेरेपी इंड्यूस्ड सेनेसेंट मॉडल की मदद से चूहों के कुछ वृद्ध और नए सेल्स को कैंसर सेल्स के साथ एक्सपोज किया और पाया कि कैंसर सेल्स वृद्ध सेल्स की तरफ अधिक आकर्षित हो रही थीं और उन्हीं के पास जाकर सेटल हो रही थीं। इसका कारण पता लगाने के लिए कंप्यूटर मॉडल की मदद ली और यह पाया कि जो सेल्स वृद्ध हो चुकी थीं, वे एक प्रकार का प्रोटीन सीक्रीट कर रही थीं, जिसे एक्सट्रा सेल्यूलर मैट्रिक्स कहा जाता है। ये प्रोटीन कैंसर सेल्स को अपनी ओर खींच रहे थे और इस मैट्रिक्स को बेस बनाकर, इस पर कैंसर सेल बढ़ने लगते हैं। इस कारण से, साइंटिस्ट्स ऐसा मान रहे हैं कि बढ़ती उम्र की वजह से कैंसर के सेल आसानी से फैल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कैंसर?

    क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो अबनॉर्मल सेल्स के असंतुलित तरीके से बढ़ने और फैलने की वजह से होता है। इस कारण से नॉर्मल सेल्स डैमेज होने लगते हैं। यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है और जिस भाग में होता है, कैंसर उसी पार्ट के नाम से जाना जाता है, जैसे- ओवरी में होने वाला कैंसर ओवेरियन कैंसर कहलाता है, मुंह में होने वाला कैंसर मुंह का कैंसर, सर्विक्स में होने वाला कैंसर सर्वाइकल कैंसर कहलाता है।

    यह भी पढ़ें: स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है 21-45 उम्र के युवाओं में, जानें कैसे कर सकते हैं इससे बचाव

    वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डाटा के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा जान लेने के लिए जिम्मेदार बीमारियों की लिस्ट में कैंसर दूसरे नंबर पर है। इस वजह से, दुनियाभर में साल 2018 में लगभग 96 लाख लोगों ने अपनी जान गवाई थी। इसलिए कैंसर के लक्षणों की पहचान कर, जल्द से जल्द इलाज कराना काफी जरूरी होता है, ताकि इसे अधिक फैलने से रोका जा सके।

    क्या हैं कैंसर के लक्षण?

    • थकान
    • अकारण वजन घटना
    • रात के समय बुखार होना
    • पाचन में दिक्कत
    • त्वचा पर मौजूद मोल आदि या स्किन के रंग में बदलाव आना
    • खाना निगलने में तकलीफ होना
    • सांस लेने में तकलीफ होना
    • बिना किसी कारण या आसानी से ब्रूसिंग (Bruising) और ब्लीडिंग होना
    • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द होना
    • त्वचा के अंदर कोई लंप या गांठ बनना

    ये कैंसर के सामान्य लक्षण हैं, लेकिन यह किस भाग में कैंसर हुआ है, इसके मुताबिक बदल भी सकते हैं। इसलिए अपने शरीर में होने वाले बदलावों पर ध्यान देकर, कैंसर का जल्दी पता लगाया जा सकता है, जो इसके इलाज में मददगार साबित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में दिल का रखें खास ख्याल, इन फूड आइटम्स से मिल सकती है मदद

    Picture Courtesy: Freepik