Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bra Fat ने ब‍िगाड़ द‍िया है आपका लुक, रोजाना करें 6 एक्‍सरसाइज; देखते ही देखते गायब हो जाएगी चर्बी

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:09 AM (IST)

    मोटापे से लुक तो ब‍िगड़ ही जाता है लेक‍िन ब्रा फैट (Bra Fat Exercise) मह‍िलाओं के आत्‍मव‍िश्‍वास काे कम कर देती है। इससे वे अपनी पसंदीदा ड्रेस नहीं प‍हन पाती हैं। आज हम आपको ऐसे 6 एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िससे जल्द ही आपको अपने ब्रा फैट से छुटकारा म‍िल सकता है।

    Hero Image
    Bra Fat कम करने के ल‍िए करें ये एक्‍सरसाइज। (Image Credit-Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में मोटापा एक आम समस्‍या बन गया है। जब मोटापा बढ़ता है तो पेट, कमर, जांघों या फ‍िर चेस्‍ट और पीठ के आसपास ज्‍यादा चर्बी जमा हो जाती है। इससे हमारा पूरा लुक ब‍िगड़ जाता है। हम अपनी कोई भी पसंदीदा ड्रेस नहीं पहन पाते हैं। महि‍लाएं ब्रेस्‍ट फैट से भी ज्‍यादा परेशान रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ के ऊपरी हिस्‍से की चर्बी को ही ‘ब्रेस्ट फैट’ के नाम से जाना जाता है। कई बार घंटों ज‍िम करने के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगती है। ब्रा फैट न सिर्फ शरीर को सुडौल बनने से राेकती है, बल्कि आत्मविश्वास को भी कम कर देती है। अगर आप भी इस समस्‍या से जूझ रही हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ ऐसे एक्‍सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्रा फैट कम करने में मददगार साब‍ित होंगी। आइए उन एक्‍सरसाइज के बारे में जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    पुश-अप्स

    पुश-अप्स न सिर्फ चेस्ट और आर्म्स बल्कि अपर बैक के फैट को भी टारगेट करते हैं। अगर आप रोजाना 10 से 15 पुश-अप्स करती हैं तो धीरे-धीरे चर्बी प‍िघलने लगती है। दरअसल, पुश-अप्स करने से पीठ के मसल्‍स मजबूत होते हैं। आप धीरे-धीरे पुश-अप्‍स की संख्‍या को बढ़ाते रहें।

    आर्म सर्कल्स

    ये एक्‍सरसाइज बेहद आसान और असरदार है। इसे करने के ल‍िए अपने दोनों हाथों को कंधे की ऊंचाई पर फैलाएं। अब छोटे-छोटे गोल चक्र बनाते हुए आगे और पीछे घुमाएं। इसे 30 सेकंड तक दोहराएं। यह एक्सरसाइज कंधों, बाजुओं और ऊपरी पीठ की चर्बी को कम करने में मदद करती है।

    प्‍लैंक

    प्लैंक एक कोर एक्सरसाइज है। ये हमारे पूरे शरीर को टोन करती है। खासकर पेट, पीठ और कंधों के मसल्‍स को मजबूत बनाती है। इसे करने से ब्रा फैट को कम करने में भी मदद म‍िलती है।

    यह भी पढ़ें: जीन्‍स में हैवी द‍िखती हैं जांघें? रोजाना करें 4 एक्‍सरसाइज; मक्‍खन की तरह प‍िघल जाएगा Thigh Fat

    माउंटेन क्लाइंबर एक्‍सरसाइज

    पोश्चर को सही करने और शरीर को टोन करने के लिए इसे बेहद असरदार माना गया है। रोजाना इस एक्‍सरसाइज को करने से ब्रा फैट से छुटकारा मिल सकता है। इसे करने के ल‍िए सबसे पहले प्लैंक पोजि‍शन में आ जाएं। फिर एक-एक करके अपने घुटनों को चेस्‍ट तक लाएं। इसके बाद पैरों को तेजी से आगे-पीछे चलाएं।

    डम्बल रिवर्स फ्लाई

    इसे करने के लिए आपको दो हल्के डम्बल्स की जरूरत पड़ेगी। पैरों को थोड़ा मोड़ें, शरीर को थोड़ा आगे झुकाएं और दोनों हाथों को फैलाकर पीछे की ओर उठाएं। यह पीठ की मांसपेशियों पर काम करती है और ब्रा फैट को तेजी से घटाती है।

    कार्डियो और योग

    तेज चलना, साइक‍िलिंग, रस्सी कूदना जैसे कार्डियो वर्कआउट्स भी ब्रा फैट को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही, भुजंगासन, धनुरासन और त्रिकोणासन जैसे योगासन भी पीठ और कंधों की चर्बी कम करने में फायदेमंद होते हैं। आप इन्‍हें रोजाना अपनी रूटीन का ह‍िस्‍सा जरूर बना लें।

    यह भी पढ़ें: दुबले-पतले शरीर को भी पत्‍थर बना देते हैं Pull-Ups, पूरा फायदा पाने के ल‍िए 4 बातों का रखें ध्यान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।