Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेकार समझकर फेंक देते हैं लौकी के बीज तो अब न करें गलती, यहां जानें इसके 6 बेमिसाल फायदे

    लौकी के बीज को आयुर्वेद में बड़ा महत्व द‍िया जाता है। इसका स्वाद थोड़ा अलग होता है लेकिन अच्‍छी मात्रा में फाइबर मौजूद होता है। यह बीज डायबिटीज के मरीज के लिए वरदान से कम नहीं माना जाता है। बढ़िया पाचन के लिए लौकी के बीजों का सेवन किया जा सकता है। इसके फायदे जानेंगे तो अभी से इसका इस्‍तेमाल करना शुरू कर देंगे।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sat, 29 Mar 2025 09:38 AM (IST)
    Hero Image
    लौकी के बीज खाने के जबरदस्‍त फायदे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। भारतीय घरों में लौकी सबसे ज्‍यादा खाई जाने वाली सब्‍जी है। ये हमारे सेहत को भी कई तरह से फायदा पहुंचाती है। लौकी कई बीमार‍ियाें जैसे डायब‍िटीज, मोटापे की समस्‍या से राहत द‍िलाने में मददगार है। कुल म‍िलाकर कह सकते हैं क‍ि लौकी कई ऐसे पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिसकी हमारी बॉडी को रोजाना जरूरत होती है। गर्मियों में तो इसे खाना और भी ज्यादा फायदेमंद होता है पर क्‍या आप जानते हैं क‍ि लौकी के बीज भी हमारी सेहत के लि‍ए फायदेमंद होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्‍सर लोग लौकी के बीज फेंक देते हैं। हालांक‍ि इनके बीज में भी प्रोटीन होता है। इससे कुपोषण की श‍िकायत दूर होती है। लौकी के बीज में माइक्रो और कई मैक्रो न्‍यूट्रिएंट्स भी मौजूद होते हैं। आज हम आपको लौकी क बीज खाने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं लौकी के बीज

    लौकी के बीज में विटामिन सी, आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर, मैंग्नीज, जिंक, थायमिन, राइबोफ्लेविन की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। इनमें कैलोरी, सैचुरेटेड फैट की मात्रा भी बेहद कम होती है। लौकी के बीज में फाइटोकेमिकल्स होते हैं। जो फंगल इन्फेक्शन दूर करने में प्रभावी होते हैं।

    हार्ट को रखे हेल्‍दी

    लौकी के बीज में मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं, जो दिल को सेहतमंद रखने में मदद करते हैं। ये कोलेस्ट्रॉल को संतुलित रखते हैं। द‍िल की बीमारि‍यों के खतरे को कम करने में मददगार होते हैं। इसके अलावा इनमें मौजूद मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखते हैं।

    हड्डियों के ल‍िए भी फायदेमंद

    लौकी के बीज में कैल्शियम, जिंक और मैग्नीशियम की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। ये हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम भूम‍िका न‍िभाते हैं। इससे ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके अलावा यह जोड़ों के दर्द और सूजन को भी कम करने में सहायक है।

    तेजी से घटाए वजन

    अगर आप भी तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो लौकी के बीज बेहद फायदेमंद हो सकते हैं। इनमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है। इससे ओवर ईट‍िंग से बचा जा सकता है। ये मेटाबॉलिज्म को भी तेज करते हैं, जिससे फैट जल्दी बर्न होता है।

    यह भी पढ़ें: शरीर में बर्फ-सी ठंडक बनाए रखता है Gond Katira, गर्मियों में जरूर करें डाइट में शाम‍िल

    डाइजेशन रहता बेहतर

    पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में फाइबर से भरपूर चीजों को बहुत बड़ा रोल होता है, जो लौकी के बीजों में मौजूद होता है। फाइबर कब्ज, गैस, अपच, एसिडिटी जैसी कई परेशानियां दूर रखता है।

    डायबिटीज को करे कंट्रोल

    लौकी के बीज ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मददगार है। इनमें मौजूद फाइबर शुगर को धीरे-धीरे अवशोषित करता है, इससे ब्लड शुगर में अचानक बढ़ोतरी नहीं होती और डायबिटीज का खतरा कम होता है।

    कैसे करें सेवन?

    इन बीजों को धूप में सुखाकर भूनकर खाया जा सकता है। आप इन्हें सलाद, स्मूदी या दाल में मिलाकर भी खा सकते हैं। इसके अलावा इनका पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Olive Oil से शरीर की एक-एक नस को म‍िलेगी ताकत, डाइट में शाम‍िल करेंगे तो सेहत को म‍िलेंगे 8 फायदे

    यह भी पढ़ें: क्‍या होगा अगर एक साथ खाएंगे 3 खजूर और 5 बादाम? सेहत को म‍िलेंगे इतने फायदे क‍ि हैरान हो जाएंगे आप

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।