Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालकनी की शोभा बढ़ाने के साथ सेहत में भी चार चांद लगाता है तुलसी का पौधा, यहां पढ़ें 10 बेमिसाल फायदे

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 07:30 PM (IST)

    तुलसी का पौधा घरों में आस्था, स्वास्थ्य और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। इसे बालकनी में रखने से न केवल एटमॉस्फियर शुद्ध होता है बल्कि इम्यून पावर भी मजबूत होती है और पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। इसकी खुशबू स्ट्रेस और एंग्जाइटी को कम तो करती ही है, साथ ही मच्छरों को भी दूर भगाती है। आइए जानें, इस पौधे के ऐसे ही कुछ बेमिसाल फायदे।

    Hero Image

    अपनी बालकनी में तुलसी का पौधा रखने के मिलते हैं कई हैरान करने वाले फायदे (Image Source: AI-Generated) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इससे न केवल घर का लुक सुंदर दिखता है, बल्कि ये बीमारियों को भी पास भटकने नहीं देते। ऐसे ही, भारतीय संस्कृति में तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना गया है, बल्कि यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घर के वातावरण को शुद्ध करता है, पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है और कई शारीरिक व मानसिक समस्याओं में लाभकारी होता है। अर आप अपनी बालकनी में तुलसी का पौधा लगाते हैं, तो यह सिर्फ एक पौधा नहीं बल्कि एक प्राकृतिक औषधि, बल्कि हवा को शुद्ध करने वाला और खूबसूरती बढ़ाने वाला प्लांट भी बन जाता है। आइए जानते हैं तुलसी के ऐसे ही कुछ अद्भुत फायदे जो आपकी बालकनी को अमेजिंग बना सकते हैं।

    tulsi plant benefits

    (Image Source: AI-Generated) 

    हवा को शुद्ध करता है: तुलसी ऑक्सीजन लेवल बढ़ाकर एटमॉस्फियर से टॉक्सिक पदार्थ जैसे सल्फर डाइऑक्साइड को हटाती है, जिससे हवा शुद्ध होती है।

    रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देता है: तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो रोगाणुओं से लड़ने में मदद करते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं।

    स्ट्रेस और एंग्जाइटी को करता है दूर: तुलसी की नेचुरल खुशबू मस्तिष्क को शांत करती है, जिससे स्ट्रेस और एंजाइटी कम होती है। यह मूड को भी बेहतर बनाती है।

    मच्छरों को भगाने में सहायक: तुलसी के पत्तों से निकलने वाली तेज सुगंध मच्छरों को पास नहीं आने देती, जिससे बालकनी मच्छर मुक्त रहती है।

    पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है: वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा घर में पॉजिटिव एनर्जी और सौभाग्य लाता है।

    श्वसन संबंधी समस्याओं से राहत: तुलसी की पत्तियां अस्थमा, खांसी, सर्दी व सांस की तकलीफों में राहत देती हैं।

    औषधीय गुणों से भरपूर: यह बुखार, सर्दी, जुकाम, पेट दर्द व त्वचा संबंधी समस्याओं में फायदेमंद होती है। इसकी चाय या काढ़ा स्वास्थ्यवर्धक होता है।

    देखभाल में आसान: यह पौधा कम पानी और देखरेख में भी अच्छी तरह पनपता है, इसलिए बालकनी के लिए आइडियल है।

    वातावरण को सुंदर बनाता है: हरे-भरे तुलसी के पौधे से बालकनी नेचुरल और सजीव दिखती है, जिससे घर की शोभा बढ़ती है।

    पूजा और ध्यान में उपयोगी: धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा में तुलसी का विशेष महत्व है। सुबह-शाम तुलसी की पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है। इसके साथ ही मानसिक सुकून बना रहता है।

    यह भी पढ़ें- बरगद जैसे घना करना है तुलसी का पौधा, तो 3 चीजों से घर पर ही बनाएं नेचुरल खाद

    यह भी पढ़ें- सूखती तुलसी में डाल दें यह जादुई खाद, कुछ ही दिनों में पौधा फिर से हो जाएगा हरा-भरा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।