Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में रोजाना Lemon Chia Seeds Drink, शरीर को मिलेंगे ये 5 गजब के फायदे

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 07:43 PM (IST)

    गर्मियों में खुद को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी है। शरीर में पानी की कमी की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में Lemon Chia Seeds Drink आपको भीतर से हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़े अन्य फायदे भी देता है। आइए जानें रोज सुबह इस ड्रिंक से अपने दिन की शुरुआत करने के क्या फायदे हो सकते हैं।

    Hero Image
    रोज सुबह पीएं Lemon Chia Seeds ड्रिंक (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Lemon Chia Seeds Drink: हीट वेव के इस दौर में शरीर को हाइड्रेटेड बनाए रखना, हम सभी के लिए सबसे बड़ा काम बन गया है। खुद को गर्मी संबंधी अनेक तरह की बीमारियों से बचाए रखने के लिए जरूरी है कि हम अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसके लिए लगभग सभी घरों में दही, लस्सी, छांछ, नारियल पानी, फ्रूट जूस, नींबू पानी का सेवन किया जाता है। ऐसे में नींबू पानी के साथ चिया सीड्स को मिलाकर पीना भी स्वाद और सेहत का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हमें गर्मियों से बचाए रखने के साथ-साथ कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि विटामिन सी युक्त नींबू पानी, जहां शरीर को हाइड्रेटेड बनाए रखते हुए, ठंडक पहुंचाने का काम करता है। वहीं चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और हेल्दी फैट जैसे पोषक गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में Lemon Chia Seeds Drink का सेवन शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है। आइए जानते हैं गर्मियों में लेमन चिया सीड्स ड्रिंक पीने के फायदों के बारे में ।

    पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है

    लेमन चिया सीड्स ड्रिंक पेट के लिए एक बेहतरीन ड्रिंक है, जो पेट संबंधी सारी समस्याओं को दूर करता है। जैसे की गैस, अपच, ब्लोटिंग और कब्ज।

    यह भी पढ़ें: Kevin Jonas हुए Skin Cancer का शिकार, डॉक्टर्स से जानें किन लोगों में बढ़ जाता है इसका खतरा

    दिल का स्वास्थ्य बनाए रखता है

    नींबू पानी के साथ चिया सीड्स को मिक्स करके पीने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखने में मदद मिलती है। इससे हार्ट हेल्थ स्वस्थ्य बना रहता है और दिल से संबंधी समस्याओं जैसे की हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर का जोखिम टलता है।

    इम्यून सिस्टम मजबूत बनाता है

    विटामिन सी, हेल्दी फैट्स और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे अनेक पोषक तत्वों से भरपूर लेमन चिया ड्रिंक का सेवन इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है। इससे आप इन्फेक्शन से होने वाली बीमारियों जैसे की सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और एलर्जी से बचे रह सकते हैं।

    टॉक्सिन बाहर करता है

    एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर लेमन चिया सीड्स ड्रिंक का सेवन शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है। साथ ही, ये ब्लड प्यूरिफाई करने में भी सहायक होता है।

    हाइड्रेटेड बनाए रखे

    गर्मियों में लेमन चिया सीड्स ड्रिंक का सेवन करने से शरीर से खोए हुए पानी को फिर से प्राप्त करने में मदद मिलती है। ये खुद को हाइड्रेटेड बनाए रखने का बेहतरीन विकल्प है। जिससे शरीर हाइड्रेटेड बना रहता है।

    यह भी पढ़ें: कम Testosterone होने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, पुरुष भूलकर भी न करें अनदेखा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।