Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Soup Benefits: मानसून सीजन में बार-बार पड़ रहे हैं बीमार, तो डाइट में शामिल करें सूप और देखें फायदे

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Thu, 13 Jul 2023 10:00 AM (IST)

    Soup Benefits बारिश का मौसम अपने साथ ढेरों संक्रमण का खतरा लेकर आता है। इस दौरान अगर खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो डाइट का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। इसके लिए अपनी थाली से कुछ चीजें हटानी पडेंगी और कुछ को शामिल करना होगा। इस मौसम में सूप पीना काफी फायदेमंद हो सकता है। आइये जानते हैं कि सूप पीने से क्या फायदे मिल सकते हैं।

    Hero Image
    बारिश के मौसम में सूप पीने के फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Soup Benefits: मानसून सीजन जहां ढेर सारी खुशियां लेकर आता है, तो वहीं इसके साथ कुछ परेशानियां भी जुड़ जाती हैं। इस मौसम में वायरस और बैक्टीरिया का खतरा काफी बढ़ जाता है, जिससे बचने के लिए लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव जरूरी है। वहीं, डाइट में भी ऐसे फूड्स को शामिल करने की सलाह दी जाती है, जिससे इम्युनिटी बूस्ट हो और बारिश के मौसम में होने वाले संक्रमण से लड़ने में मदद मिल सके। इसके लिए सूप भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि मानसून सीजन में सूप पीने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में क्यों पीना चाहिए सूप?

    1. शरीर को गर्माहट देता है

    बारिश के मौसम में सूप पीना काफी आरामदायक होता है क्योंकि यह शरीर को अंदर से गर्माहट देता है। एक बाउल सूप को डाइट में शामिल करने से शरीर में एक हेल्दी तापमान बना रहता है। आपने अक्सर देखा होगा कि पहाड़ी इलाकों में गर्म सूप को मुख्य भोजन के रूप में शामिल किया जाता है।

    2. वजन घटाने में मददगार

    सूप पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनमें कैलोरी काफी कम होती है। इसके अलावा सूप वजन घटाने में मदद करते हैं। सूप में सब्जियों या चिकन को काफी अच्छी तरह से पकाया जाता है, जिनसे शरीर को महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते हैं। इसके अलावा सूप पीने से पेट भरा हुआ महसूस होता है और यह आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं, जिससे बार-बार खाने की क्रेविंग नहीं होती।

    3.विटामिन और खनिज से भरपूर

    एक कटोरी सूप खनिज और विटामिन का पावरहाउस होता है। खाना पकाते समय सब्जियां अपने कुछ पोषक तत्व खो सकती हैं। जबकि सूप बनाते हुए सभी सब्जियों के पोषक तत्व इनमें मिल जाते हैं। अगली बार जब आप सूप बनाएं, तो उसमें ढेरों सब्जियां शामिल करें इससे वे और भी हेल्दी बनेंगे।

    4. सर्दी-जुकाम से लड़ने में मदद करे

    बारिश के मौसम सर्दी और फ्लू का खतरा काफी बढ़ जाता है, जिससे लोग बार-बार बीमार पड़ते हैं। ऐसे में गर्मा गरम सूप आपको इससे लड़ने में मदद कर सकता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik