Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में एक महीने तक लगातार पी लें Orange Juice, शरीर को म‍िलेंगे 6 बड़े फायदे

    गर्मियों में संतरे का जूस पीने से आपको अच्‍छी सेहत म‍िल सकती है। ये न केवल शरीर को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है बल्कि सुंदरता न‍िखारने में भी मददगार है। इसे अपने डेली रूटीन में शामिल कर आप गर्मी के मौसम में खुद को ऊर्जावान स्वस्थ और तरोताजा रख सकते हैं। आइए इनके फायदों के बारे में व‍िस्‍तार से जानते हैं-

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 28 Apr 2025 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    गर्मियों में संतरे का जूस पीने के फायदे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। गर्मी का मौसम अपने साथ कई सारी परेशान‍ियां लेकर आता है। इस दौरान कई मौसमी बीमार‍ियों का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, इन द‍िनों बॉडी को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में लोग रसीले और मौसली फलों के अलावा हरी सब्‍ज‍ियों को डाइट में शाम‍िल करते हैं। ये आपके शरीर को पोषि‍त करने का काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतरा भी उन्‍हीं फलों में से एक है। इसमें व‍िटाम‍िन ए, सी, ई और आयरन जैसे कई जरूरी पोषक तत्‍व पाए जाते हैं। संतरे के जूस में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स, गर्मि‍यों में त्‍वचा और शरीर दोनों को फ्रेश रखते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में गर्मी में संतरे का जूस पीने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    शरीर को रखे हाइड्रेटेड

    गर्मी के मौसम में पसीना अधिक आता है, जिससे शरीर में पानी की कमी होना ताे आम बात है। ऑरेंज जूस में भरपूर मात्रा में पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। इससे आप द‍िनभर तरोताजा महसूस करते हैं।

    इम्युनि‍टी मजबूत करे

    संतरा विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है। गर्मियों में वायरल संक्रमण, सर्दी-जुकाम और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी है। ऐसे में संतरे का जूस रोजाना पीने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे आप बीमारि‍यों से बचे रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: मीठे तरबूज का कड़वा सच! इस फल को खाने के बाद 6 चीजों से बना लें दूरी; वरना सेहत की बज जाएगी बैंड

    एनर्जी बूस्टर

    गर्मी में बुहत थकान हो जाती है। संतरे के जूस में मौजूद नेचुरल शुगर और कार्बोहाइड्रेट शरीर को तुरंत ऊर्जा प्रदान करते हैं। एक ग्लास ताजे ऑरेंज जूस से आप दिनभर तरोताजा महसूस कर सकते हैं।

    त्वचा को बनाए ग्लोइंग और हेल्दी

    संतरे में पाए जाने वाले विटामिन आपकी त्वचा की खूबसूरती को निखारने का काम करते हैं। गर्मी के माैसम में अगर आपके चेहरे की रंगत गायब हो गई है ताे आपको संतरे का जूस जरूर पीना चाह‍िए। इसमें मौजूद एंटी एजिंग गुण खून को साफ करते हैं। साथ ही एक्ने पिंपल्स की समस्या को दूर करते हैं।

    डाइजेशन सुधारे

    गर्मियों में अपच और पेट से जुड़ी समस्याएं होना तो आम बात है। संतरे के जूस में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। इससे खाना आसानी से पच जाता है। कब्ज जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाने में मददगार है।

    दिल को रखता है स्वस्थ

    ऑरेंज जूस में पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये ब्‍लड प्रेशर काे कंट्रोल करते हैं। साथ ही ये द‍िल को स्वस्थ बनाए रखने में भी मददगार हैं।

    यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो गलत तरीके से नहीं ले रहे सांस? हो जाएं सावधान! द‍िमाग पर पड़ता है सीधा असर

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।