सुबह खाली पेट चबाएं तुलसी के 4-5 पत्ते, मिलेंगे 6 बेमिसाल फायदे और कई बीमारियां रहेंगी दूर
तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर है और हिंदू धर्म में पवित्र मानी जाती है। सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियां चबाने से कई फायदे होते हैं। इससे न सिर्फ सेहत को फायदा मिलता है बल्कि स्किन और बाल भी बेहतर होते हैं। आइए जानते हैं सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाने के कुछ बेमिसाल फायदों के बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी कई तरह से फायदेमंद मानी जाती है। हिंदू धर्म में इसे बेहद पवित्र माना जाता है और इसलिए लगभग हर घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है। हालांकि, धार्मिक महत्वता के अलावा तुलसी वैज्ञानिक तौर पर भी काफी अहम होती है।
इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को दूर करता है।
इसके फायदे पाने के लिए आप कई तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसका पानी पी सकते हैं या फिर इसकी चाय बनाकर भी इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी पत्तियां भी चबा सकते हैं। खासकर सुबह खाली पेट इसे खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सुबह खाली पेट तुलसी की पत्तियां चबाने के फायदों के बारे में-
डायबिटीज में फायदेमंद
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, इसकी पत्तियां ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है, जिससे यह डायबिटीज में फायदेमंद साबित होती है।
पेट की समस्याओं से राहत
अगर आप अक्सर पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो सुबह बासी मुंह तुलसी के पत्ते चबाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसकी मदद से आपको गैस, अपच या एसिडिटी जैसी पेट की समस्या से राहत मिल सकती है।
स्ट्रेस दूर करने में मददगार
तुलसी के पत्ते सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं। रोजाना सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाने से स्ट्रेस और एंग्जायटी को दूर करने में मदद मिलती है। दरअसल, इसमें कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्ट्रेस हार्मोन को कंट्रोल करते हैं।
इम्युनिटी बूस्ट करें
अगर आप अक्सर बीमार पड़ते हैं और आपकी इम्युनिटी कमजोर है, तो तुलसी के पत्ते चबाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण इम्युनिटी बढ़ाते हैं, जिससे शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं।
मुंह की दुर्गंध दूर करें
अगर आप मुंह से आती दुर्गंध से परेशान हैं और इसकी वजह से आपको अक्सर शर्मिंदा होना पड़ता है, तो सुबह खाली पेट तुलसी के पत्ते चबाने से आपको काफी फायदा मिल सकता है। तुलसी के पत्ते मुंह की सफाई में मदद करते हैं और बैक्टीरिया खत्म करते हैं, जिससे सांसें ताजा होती हैं।
स्किन और बालों के लिए फायदेमंद
सेहत के साथ-साथ तुलसी आपके बालों और स्किन के लिए भी वरदान साबित होती है। दरअसल, सुबह खाली पेट इसके पत्ते चबाने से शरीर की अंदर से सफाई होती है, जिससे स्किन पर ग्लो आने के साथ ही बाल भी मजबूत होते हैं।
यह भी पढ़ें- खो गया है त्वचा का प्राकृतिक निखार, तो इन तरीकों से करें तुलसी का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें- रोजाना खाली पेट तुलसी का पानी पीने से शरीर को मिलते हैं ये चमत्कारिक लाभ
Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।