Move to Jagran APP

ब्लड शुगर बढ़ने की चिंता किए बगैर डायबिटीज के मरीज ले पाएंगे दीवाली का मजा, बस इन बातों का रखें ध्यान

दीवाली का मजा मिठाइयों के बिना अधूरा रहता है। हालांकि डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर बढ़ने की चिंता (blood sugar control) रहती है लेकिन अब फिक्र मत करिए। हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स (diabetes management) बताने वाले हैं जिनसे आप दीवाली का मजा भी ले पाएंगे और आपका ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहेगा। आइए जानें क्या हैं वे टिप्स

By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Thu, 31 Oct 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
त्योहार के दिनों में Diabetes के मरीजों को ऐसे रखना चाहिए अपना ख्याल (Image Source: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली (Diwali 2024) का त्योहार ढेर सारी मिठाइयों के साथ ही पूरी होती है। इस त्योहार में घर-घर पर मिठाइयां बनती हैं, एक-दूसरे को मीठे पकवान देते हैं और दीए जलाकर खूब सारी मस्ती-मजा करते हैं। हालांकि, डायबिटीज के मरीजों के लिए इन सबके बीच अपनी सेहत का ख्याल रखना मुश्किल हो सकता है। ज्यादा मिठाई खाने से ब्लड शुगर बढ़ने का भी खतरा रहता है। इसलिए हम कुछ ऐसे टिप्स (Tips for Diabetes Management) बताने वाले हैं, जिनकी मदद से डायबिटीज के मरीज ब्लड शुगर बढ़ने की चिंता किए बिना त्योहार का आनंद ले पाएंगे। 

त्योहारों के मौसम में तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन आपको लुभाएंगे, लेकिन डायबिटीज के मरीजों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। आइए जानें।

1) बेकरी आइटम्स करें अवॉइड

केक, बिस्कुट, पेस्ट्री जैसे बेकरी प्रोडक्ट्स में ज्यादा मात्रा में शुगर होती है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर तेजी से बढ़ सकता है। इसके अलावा, इनमें मौजूद ट्रांस फैट हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ाते हैं। ऐसे में, अगर डायबिटीज को कंट्रोल रखना चाहते हैं तो इन चीजों से दूरी बनाना बेहद जरूरी है।

2) फ्राइड फूड्स से परहेज

समोसे, पकौड़े जैसे तले हुए फूड आइटम्स में ज्यादा मात्रा में कैलोरी और अनहेल्दी फैट मौजूद होता है, जो वजन बढ़ाने के साथ-साथ आपको दिल की बीमारियों का शिकार भी बना सकता है। ऐसे में, अगर फिस्टिव सीजन में ब्लड शुगर को लेकर परेशान नहीं होना चाहते हैं तो इन चीजों का सेवन करने से भी आपको बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें- आज से ही शुरू कर दें डिनर के बाद Walk, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा सेहत में बदलाव!

3) सही समय पर लें दवाएं

त्योहारों के मौसम में डायबिटीज के मरीजों को खान-पान के साथ-साथ अपनी दवाओं का भी खास ध्यान रखना चाहिए। दवा लेने में थोड़ी सी भी लापरवाही आपके ब्लड शुगर के स्तर को बिगाड़ सकती है, इसलिए अपनी दवाओं को हमेशा तय समय पर लें।

4) रेगुलर ब्लड शुगर टेस्ट

त्योहारों में खाने-पीने की आदतों में बदलाव होने के कारण डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर को कंट्रोल रखना काफी चैलेंजिंग हो जाता है। ऐसे में, आपको ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच कराते रहनी चाहिए। इससे यह समझने में मदद मिलती है कि आपका शरीर खानपान और दवाओं पर कैसे रिएक्ट कर रहा है।

5) रेगुलर एक्सरसाइज

त्योहारों में अक्सर एक्सरसाइज करने का समय नहीं मिल पाता है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए रेगुलर एक्सरसाइज करना बेहद जरूरी है। इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है और एक्स्ट्रा कैलोरी भी बर्न होती है। अगर आप जिम नहीं जा सकते, तो घर पर ही हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करें या थोड़ी देर टहलें।

6) स्ट्रेस से बचें

त्योहारों के दौरान स्ट्रेस के कारण भी ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। ऐसे में, पर्याप्त नींद, योग और ध्यान की मदद से आप फिस्टिव सीजन में अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी रख सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताकर स्ट्रेस से भी बच सकते हैं। इससे आपको डायबिटीज को बेहतर तरीके से मैनेज करने में काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- त्योहारों के रंग में भंग डाल सकती है आपकी Sugar Cravings, मैनेज करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।