Bhringraj Oil Benefits: सिर दर्द हो या ड्राई स्किन की समस्या, कई समस्याओं का रामबाण इलाज है भृंगराज का तेल
Bhringraj Oil Benefits भृंगराज का तेल स्किन और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके इस्तेमाल से आप बालों और स्किन को स्वस्थ रख सकते हैं। आयुर्वेद में इसे जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है। इस तेल में विटामिन-डी विटामिन-ई आयरन कैल्शियम प्रोटीन जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। तो आइए जानते हैं भृंगराज के तेल के क्या फायदे हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Bhringraj Oil Benefits: भृंगराज का उपयोग आयुर्वेद में जड़ी बूटी के रूप में किया जाता है। इसका इस्तेमाल बालों और स्किन से जुड़ी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह शरीर में होने वाले वात और कफ दोषों को भी खत्म करने में मदद करता है।
एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर भृंगराज का तेल बालों को लंबा,काला, घना और चमकदार बनने के साथ-साथ उन्हें झड़ने से रोकता है। इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं। अगर आप दो मुंहे बाल से भी परेशान हैं, तो भृंगराज का तेल लगा सकते हैं। यह तेल स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। तो आइए जानते हैं, भृंगराज का तेल हमारे लिए कैसे लाभदायक है।
भृंगराज से होने वाले अचूक फायदे
भृंगराज दो से तीन मीटर तक का पौधा होता है। जिसकी दो वरायटी है, जिसमें एक में सफेद फूल वाला पौधा होता है और दूसरा नीले फूलों वाला पौधा होता है। इन्हीं के अर्क से दवाइयां और तेल बनाया जाता है और हर तरह की बीमारियों को कम करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।
बालों के लिए फायदेमंद
भृंगराज का तेल असमय सफेद होने वाले बालों को फिर से काला बनाता है, साथ ही हेयर फॉल की समस्या से भी राहत पा सकते हैं।
सिर दर्द से राहत दिलाए
भृंगराज के तेल में मैग्नीशियम पाया जाता है, जो सिर दर्द और माइग्रेन की प्रॉब्लम से राहत दिलाता है। अगर आप स्ट्रेस से परेशान हैं, तो भृंगराज के तेल से जरूर मालिश करें।
यह भी पढ़ें: सलून में हेयर वॉश हो सकता है घातक, ऐसे कर सकते हैं बचाव
स्किन के लिए है फायदेमंद
भृंगराज का अर्क और तेल एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों का खजाना होता है, स्किन पर इसे लगाने से ठंडक पहुंचता है। इससे सोरायसिस, जिल्द की सूजन, ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
पाचन प्रणाली दुरुस्त रखे
भृंगराज हमारे शरीर में पाचन प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद करता है।ये पित्तदोष से मुक्ति दिलाता है। इससे गैस्ट्रिक अल्सर, मतली, पेचिस जैसी पाचन समस्याओं से आराम मिल सकता है।
मेमोरी बूस्ट करे
भृंगराज हमारे नर्वस सिस्टम की रक्षा करते हुए ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है, जिससे अल्जाइमर में होने वाली मेमोरी लॉस से राहत पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्रैश डाइट से वजन घटाना पड़ सकता है भारी, जानें इससे होने वाले नुकसान
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।