Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Benefit of Silence: चुप रहने से हो सकते हैं शारीरिक और मानसिक फायदे? जानें क्या है सच्चाई

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 09:15 AM (IST)

    Benefit of Silence क्या आप ये जानते हैं कि चुप रहने के अपने शारीरिक और मानसिक फायदे भी हैं? विशेषज्ञ मानते हैं कि मौन रहने से व्यक्ति अधिक दिमागदार और उत्पादक बनने की ओर अग्रसर होता है ।

    Hero Image
    Benefit of Silence: चुप रहने से हो सकते हैं शारीरिक और मानसिक फायदे? जानें क्या है सच्चाई

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Benefit of Silence: हर तरफ शोर-शराबे और भाग-दौड़ के बीच खामोशी की अपनी अलग ही खासियत है। आपने कई कविताओं में भी पढ़ा होगा कि मौन रहकर एक दूसरे की बात को समझना सबसे सुंदर संवाद है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि चुप रहने के अपने शारीरिक और मानसिक फायदे भी हैं? विशेषज्ञ मानते हैं कि मौन रहने से व्यक्ति अधिक दिमागदार और उत्पादक बनने की ओर अग्रसर होता है। इससे उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौन धारण करने का महत्व

    आज हम जिस युग में जी रहे हैं, उसमें टेक्नोलॉजी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जहां लोग एकांत की खोज में लगे रहते वो खुद को इन्ही टेक्नोलॉजी को कहीं गुम कर देते हैं। लेकिन मौन को मन में बैठाने की दिशा में पहला कदम यह है कि आप अपने मानसिक स्वास्थ्य को अन्य सभी पहलुओं से बढ़कर समझें और फिर उन तकनीकों को शामिल करने का सचेत प्रयास करें जो आपको मौन रहने की आत्मीय उदारता और शक्ति का अनुभव करने की अनुमति दे।

    गाड़ियों के बेतहाशे हॉर्न से लेकर आस-पास बजने वाले म्यूजिक, ऑन-डिमांड शो और लोगों की चटर-पटर से लेकर आपकी बिल्डिंग के ऊपर से उड़ते हुए हवाई जहाज की आवाज तक हर तरफ एक घना शोर है, जिसमें दूसरों की तो क्या, कभी-कभी खुद की भी आवाज नहीं सुन पाते। आपके अंतर्रमन की आवाज, जिसे सुनने से आपके जीवन की आधी परेशानी का समाधान मिल सकता है। वैज्ञानिक प्रमाणों के अनुसार, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी बात नहीं है।

    विशेषज्ञ और शोध अध्ययन समान रूप से पुष्टि करते हैं कि, विशेष रूप से हमारी शोर भरी दुनिया में, मौन में बिताया गया समय कई स्वास्थ्य लाभ ला सकता है। शांत रहने से मानसिक और शारीरिक दोनों पर कई सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। आइये इनपर एक नज़र डालें-

    • ब्लड प्रेशर कम कर सकता है
    • एकाग्रता और ध्यान में सुधार ला सकता है
    • परेशान करने वाले विचारों को शांत कर सकता है
    • मस्तिष्क के विकास को बढ़ावा दे सकता है
    • कोर्टिसोल को कम कर सकता है
    • अंदर की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है
    • अच्छी नींद को बढ़ावा मिलता है
    • दिमागीरूप से स्वस्थ महसूस कर सकते हैं

    हालांकि, यहां मौन रहने का मतलब परेशानी में भी चुप्पी सादे रहने से नहीं है। बल्कि अनावश्यक किसी भी शोर से दूर रहने और ध्वनि प्रदूषण से बचना है। मौन रहते हुए धीरे-धीरे गहरी सांस लेने से और भी फायदे मिल सकते हैं।

    comedy show banner