Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस समय लेना चाहिए Vitamin-D सप्लीमेंट? पूरा फायदा चाहिए, तो जान लें इसे लेने का सही वक्त

    विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency) एक आम समस्या बनती जा रही है। वजह है हमारी लाइफस्टाइल और डाइट। ज्यादातर समय घर के अंदर रहने या खाने में विटामिन-डी और मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स न लेने से शरीर में विटामिन-डी की कमी होने लगती है। ऐसे में डॉक्टर्स विटामिन-डी सप्लीमेंट्स लेने की सलाह देते हैं। आइए जानें इन्हें लेने का सही समय (Best Time to Take Vitamin-D)।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    Vitamin-D सप्लीमेंट्स लेने का सही समय जानना है जरूरी (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। विटामिन-डी (Vitamin-D) शरीर के लिए एक बेहद जरूरी पोषक तत्व है, जो हड्डियों की मजबूती, इम्यून सिस्टम के बेहतर तरीके से कामकाज और मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी होता है। यह विटामिन सूरज की रोशनी से मिलता है, लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और घर के अंदर में ज्यादा समय बिताने की आदत के कारण कई लोगों में विटामिन-डी की कमी (Vitamin-D Deficiency) देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में डॉक्टर अक्सर विटामिन-डी सप्लीमेंट्स लेने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विटामिन-डी सप्लीमेंट्स लेने का सही समय (Best Time to Take Vitamin-D) क्या है? इस आर्टिकल में हम इसी सवाल का जवाब जानेंगे।

    विटामिन-डी सप्लीमेंट्स क्यों जरूरी हैं? (Why Vitamin-D is Important?)

    विटामिन-डी शरीर में कैल्शियम और फॉस्फोरस के अब्जॉर्प्शन में मदद करता है, जिससे हड्डियां मजबूत बनती हैं। इसकी कमी से ऑस्टियोपोरोसिस, मांसपेशियों में कमजोरी, थकान और यहां तक कि डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। क्योंकि खाने से भरपूर मात्रा में विटामिन-डी मिलना मुश्किल है और धूप लेने के लिए समय निकाल पाना भी हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता, इसलिए सप्लीमेंट्स एक अच्छा ऑप्शन हैं। हालांकि, इसे बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: इस मिनरल की कमी से भी घट सकता है Vitamin-D का लेवल, बचाव के लिए डाइट में शामिल कर लें ये चीजें

    विटामिन-डी सप्लीमेंट्स लेने का सही समय (Right Time To Take Vitamin-D)

    विटामिन-डी एक फैट-सॉल्युबल विटामिन है, यानी यह फैट में घुलकर शरीर में अब्जॉर्ब होता है। इसलिए इसे खाने के साथ लेना चाहिए, खासकर ऐसी डाइट के साथ जिसमें हेल्दी फैट्स मौजूद हों, जैसे-

    • अंडे की जर्दी
    • एवोकाडो
    • नट्स और बीज
    • ऑलिव ऑयल
    • फैटी फिश (सालमन, मैकेरल)

    सुबह या शाम- कब लें?

    विटामिन-डी सप्लीमेंट्स लेने का सबसे अच्छा समय सुबह का माना जाता है, क्योंकि इससे शरीर को पूरे दिन इसका फायदा मिलता है। इसलिए ज्यादातर इसे सुबह या दोपहर के खाने के साथ लेने की सलाह देते हैं।

    विटामिन-डी की सही खुराक

    विटामिन-डी की खुराक व्यक्ति की जरूरत पर निर्भर करती है। कुछ लोगों को डॉक्टर रोजाना छोटी खुराक (1000-2000 IU) देते हैं, जबकि कुछ को वीकली हाई-डोज (50,000 IU) दी जाती है। अगर आप रोज की खुराक ले रहे हैं, तो सुबह नाश्ते के साथ लेना बेहतर होता है। वहीं, अगर साप्ताहिक खुराक ले रहे हैं, तो एक निश्चित दिन और समय चुनकर उसे फॉलो करें।

    किन बातों का ध्यान रखें?

    • डॉक्टर की सलाह के बिना सप्लीमेंट न लें- विटामिन-डी टॉक्सिसिटी भी हानिकारक हो सकती है, जिससे किडनी स्टोन, उल्टी और कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
    • नियमित जांच कराएं- समय-समय पर ब्लड टेस्ट कराकर अपने विटामिन-डी के स्तर की जांच करते रहें।
    • हेल्दी डाइट और धूप लें- सप्लीमेंट्स के साथ-साथ नेचुरल सोर्स से भी विटामिन-डी लेने की कोशिश करें

    यह भी पढ़ें: शरीर मे दिखने वाले 7 लक्षण बताते हैं बॉडी में हो गई है Vitamin-D की कमी, बचाव के लिए अपना लें 5 तरीके

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।