Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amla Juice Benefits: कई बीमारियां और समस्याएं रहेंगी कोसों दूर, अगर रोजाना खाली पेट पिएंगे आंवले का जूस

    Updated: Fri, 03 May 2024 11:44 AM (IST)

    विटामिन सी से भरपूर आंवला (Amla Benefits) आपके खाने का स्वाद बढ़ाने का साथ ही आपकी सेहत भी दुरुस्त करता है। यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिसकी वजह से इसे खाने से ढेर सारे फायदे मिलते हैं। लोग आमतौर पर आंवले का अचार मुरब्बा और चटनी खाते हैं। हालांकि इसका जूस (Amla Juice Benefits) भी सेहत के लिए गुणकारी होता है।

    Hero Image
    खाली पेट आंवले का जूस पीने से मिलेंगे ये 7 लाभ

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आंवला (Amla) पोषक तत्वों से भरपूर एक फल है, जिसे लोग कई तरह से अपनी डाइट में शामिल करते हैं। स्वाद में हल्का खट्टा होने की वजह से कई लोग इसे काफी पसंद करते हैं। अपने ढेर सारे गुणों की वजह से यह आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा में भी इस्तेमाल किया जाता है। लोग इसे आमतौर पर अचार, मुरब्बा या चटनी के रूप में खाते हैं। इसे खाने से जितने फायदे मिलते हैं, उतना ही लाभ इसका रस पीने (Amla Juice Benefits) से मिलता है। आइए जानते हैं रोजाना खाली पेट आंवले का जूस पीने के फायदे-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- ओट्स के बिना नहीं होती आपके भी दिन की शुरुआत, तो यहां जान लें इसे खाने के 5 बड़े नुकसान

    ​कोलेस्ट्रॉल कम करे

    शरीर में कोलेस्ट्रॉल की बढ़ी हुई मात्रा सेहत को कई गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में आंवला ​कोलेस्ट्रॉल के बढ़े हुए लेवल को कम करने में मददगार साबित होता है, जिससे दिल की सेहत को भी फायदा मिलता है।

    पाचन को बेहतर बनाए

    आंवले में पाचक गुण पाए जाते हैं, जो आपके पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। ऐसे में खाली पेट आंवले का रस पीने से पेट के स्वास्थ्य में सुधार, कब्ज को कम करने और पाचन में सुधार करने में मदद मिलती है।

    डिटॉक्सिफिकेशन

    आंवले में डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो शरीर की अशुद्धियों को दूर करने में सहायता कर सकते हैं। इस तरह से आंवले की मदद से डिटॉक्सिफिकेशन में मदद मिलती है, जिससे सामान्य शक्ति और स्वास्थ्य में वृद्धि हो सकती है।

    ​मेटाबॉलिज्म बढ़ाए

    ऐसा माना जाता है कि आंवला आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है। दरअसल, तेज मेटाबॉलिज्म होने की वजह से शरीर ज्यादा प्रभावी ढंग से कैलोरी जलाता है।

    ​लिवर को हेल्दी बनाए

    आंवला अपने हेपेटोप्रोटेक्टिव गुणों के लिए जाना जाता है, जिसका मतलब है कि यह लिवर के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। आंवले का जूस पीने से लिवर की सफाई और लिवर के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

    बालों के स्वास्थ्य में सुधार करे

    आंवले का उपयोग लंबे समय से स्वस्थ बालों के लिए किया जाता रहा है। यह बालों के पोर्स को मजबूत करता है, बालों का झड़ना रोकता है और बालों को चमकदार बनाने में मदद करता है।

    स्किन के लिए गुणकारी

    विटामिन सी, एक मजबूत एंटीऑक्सीडेंट है, जो प्रतिरक्षा को बढ़ाता है, फ्री रेडिकल्स को कम करता है और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करता है। साथ ही यह कोलेजन के सिंथसिस को प्रोत्साहित करता है, जो त्वचा को कोमल बनाता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करता है।

    यह भी पढ़ें- हेल्दी समझ आप भी बच्चों को खिला रहे हैं ये 3 Healthy Foods, तो जानें कैसे बन सकता है यह उनके लिए स्लो पॉइजन

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik