Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 दिनों तक रोजाना Amla Juice पिएंगे आप, तो हैरान कर देंगे शरीर में होने वाले 5 बदलाव

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 03:45 PM (IST)

    क्या आप जानना चाहते हैं कि 30 दिन तक रोजाना सुबह खाली पेट आंवला जूस (Amla juice for 30 days) पीने से आपकी सेहत में क्या-क्या बदलाव नजर आ सकते हैं? अगर हां तो आप एकदम सही जगह पर हैं! यहां हम आपको आंवला जूस से जुड़े कुछ ऐसे गजब फायदों (Amla Juice Benefits) के बारे में जानकारी देंगे जिनपर आपने शायद ही पहले कभी गौर किया हो।

    Hero Image
    30 दिनों तक आंवला जूस पीने से आपके शरीर में क्या हो सकता है? (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आंवला पोषक तत्वों का लाजवाब खजाना है। इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और कई अन्य जरूरी पोषक (Amla Juice Benefits) तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं। सर्दियों में नियमित रूप से आंवले का जूस पीने से आपको सेहत से जुड़े कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। 30 दिनों तक लगातार आंवले का जूस (Amla juice for 30 days) पीने से आपकी इम्युनिटी मजबूत होगी, पाचन तंत्र दुरुस्त रहेगा और साथ ही साथ त्वचा और बालों को भी खूब फायदा मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं कि 30 दिनों तक रोजाना आंवला जूस पीने से सेहत में क्या-क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर

    आंवला जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण न सिर्फ इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाते हैं बल्कि शरीर में होने वाली सूजन को भी कम करते हैं। यह सूजन कई बार टाइप 2 डायबिटीज का कारण बन सकती है। इसके अलावा, आंवले में मौजूद क्रोमियम शरीर के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है। 30 दिनों तक रोजाना इसे पीने से आपको भी अपनी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा।

    2) वेट लॉस में मिलेगी मदद

    लगातार 30 दिनों तक सुबह खाली पेट आंवला जूस पीने से न सिर्फ वजन कम करने में मदद मिल सकती है, बल्कि यह आपकी ओवरऑल हेल्थ को भी बेहतर बना सकता है। आंवला में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है और आपको लंबे समय तक फुल रखता है, जिससे आपकी भूख कम लगती है। इसके अलावा, आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाते हैं और स्किन को हेल्दी रखते हैं।

    यह भी पढ़ें- चाहे खाएं मुरब्‍बा या फिर बनाएं चटनी-आचार, सर्दी में सेहत को हर तरह से फायदा पहुंचाता है आंवला

    3) बैड कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा

    सुबह खाली पेट आंवले का जूस पीने से हार्ट हेल्थ बेहतर होती है। यह हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है और शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम करता है। नियमित रूप से आंवला जूस पीने से दिल के दौरे और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स हार्ट अटैक का खतरा भी कम करते हैं। इसलिए आप भी 30 दिनों तक रोजाना इसे पीकर कोलेस्ट्रॉल का लेवल कंट्रोल में कर सकते हैं।

    4) बूस्ट होगी इम्युनिटी

    रोजाना सुबह खाली पेट आंवले का जूस पीने से आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग हो सकती है। आंवले में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो आपके शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं। ये पोषक तत्व आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं जिससे आप कई तरह की बीमारियों से बचे रह सकते हैं। 30 दिनों तक लगातार आंवले का सेवन करने से आपको इसके फायदे ज्यादा स्पष्ट रूप से देखने को मिलेंगे।

    5) डाइजेशन रहेगा बेहतर

    आंवला जूस में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है। यह कब्ज, गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में मददगार होता है। अगर आप रोजाना 30 दिनों तक खाली पेट आंवला जूस पीते हैं, तो आप पाचन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं और अपने डाइजेशन को हेल्दी रख सकते हैं।

    इसके अलावा 30 दिनों तक रोजाना आंवला जूस पीने से आपकी स्किन भी हेल्दी हो जाएगी, खासतौर से अगर आपको पिंपल्स की प्रॉब्लम है, तो यकीन मानिए आंवला जूस का रेगुलर सेवन करने से यह काफी हद तक कम हो जाएंगे। इसके अलावा हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी आंवला जूस किसी वरदान से कम नहीं है। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और यह जड़ से मजबूत हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- रोजाना सुबह खाली पेट पिएं आंवले का जूस, सेहत को एक नहीं बल्कि मिलेंगे कई फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।