अंदर जाते ही शरीर को खोखला कर देती है शराब, डॉक्टर ने बताया कैसे बनती है ये कैंसर की वजह
शराब हमारी सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है। इससे कई गंभीर समस्याएं हो सकती है जिसमें कैंसर भी शामिल हैं। कैंसर एक खतरनाक बीमारी है जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसे में अमेरिका के एक सर्जन ने बताया कि कैसे शराब कैंसर का कारण बन सकती है। आइए जानते हैं कैंसर और शराब का कनेक्शन।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शराब इन दिनों कई लोगों की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुकी है। खुशी का मौका हो या किसी बात का गम, हर मौके पर लोग जाम छलकाते नजर आते हैं। हालांकि, सेहत के लिहाज से यह काफी हानिकारक होता है। इसकी वजह से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें कैंसर भी शामिल हैं। यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर शराब से दूरी बनाने की सलाह देते हैं। इतना ही नहीं कई शोध में भी शराब और कैंसर के बीच संबंध का पता चला है।
इसी बीच अब एक अमेरिकी सर्जन जनरल डॉ. विवेक मूर्ति ने शराब पीने से कैंसर के बढ़ते खतरे के बारे में बताते हुए चेतावनी जारी की है। डॉक्टर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दिन में एक ड्रिंक भी खतरनाक हो सकती है। आइए जानते हैं अपनी इस चेतावनी में डॉक्टर ने क्या कुछ कहा-
यह भी पढ़ें- इन 5 संकेतों से पहचानिए बढ़ चुका है थायराइड, डॉक्टर से मिलने में देरी करना पड़ सकता है भारी
शराब से बढ़ता है 7 कैंसर का खतरा
डॉक्टर ने अपने इस पोस्ट में बताया कि शराब कैंसर का तीसरा प्रमुख कारण है, जिसे रोका जा सकता है। हालांकि, बावजूद इसके कई लोग आज भी इसके खतरे से अनजान हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी तरह की शराब (बीयर, वाइन या स्प्रिट) पीने से कम से कम सात प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसमें महिलाओं में ब्रेस्ट, कोलोरेक्टम, इसोफेगल, लिवर, मुंह, गले और वॉयस बॉक्स (larynx) का कैंसर शामिल हैं।
शराब और कैंसर का साइंस
शराब और कैंसर के इस कनेक्शन के बारे में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट भी जानकारी दे चुका है। इसके मुताबिक शरीर में शराब जाने के बाद यह ऐसे केमिकल में बदल जाता है, जो डीएनए को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे सेल ग्रोथ कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं और कैंसर का विकास होता है। इसके अलावा शराब कुछ पोषक तत्वों को अब्जॉर्ब करने की शरीर की क्षमता को कम कर सकती है, जिससे कैंसर का खतरा और बढ़ जाता है। यह एस्ट्रोजन के स्तर को भी बढ़ाता है, जो ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ा हार्मोन है।
क्या कहता है WHO?
शराब के हानिकारक प्रभाव के बारे में WHO भी कई बार चेतावनी दे चुका है। WHO के मुताबिक शराब की ऐसी कोई मात्रा नहीं है, जिसे पीने से नुकसान न हो। शराब की बहुत थोड़ी मात्रा के भी कुछ जोखिम होते हैं और इससे नुकसान हो सकता है। शराब 200 से ज्यादा बीमारियों और अन्य हेल्थ कंडीशन्स में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
शराब पीने से नॉन-कम्युनिकेशन डिजीज जैसे लिवर डिजीज, हार्ट डिजीज और कई तरह के कैंसर के विकसित होने का खतरा होता है। साथ ही इसे पीने से मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं जैसे एंग्जायटी, डिप्रेशन और शराब पीने से जुड़े विकार भी हो सकते हैं।
Source
https://www.hhs.gov/surgeongeneral/priorities/alcohol-cancer/index.html
https://www.who.int/news-room/fact-sheets/detail/alcohol
यह भी पढ़ें- महिलाओं में पुरुषों से अलग होते हैं Heart Attack के लक्षण, गलती से भी न करें इग्नोर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।