Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kokum Benefits: कोकम खाने से मिलते हैं सेहत को ये सारे फायदे

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Thu, 25 May 2023 12:46 PM (IST)

    Kokum Benefits कोकम एक बहुत ही फायदेमंद फल है जिसे खाने से वजन कम होता है इम्यूनिटी बढ़ती है ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है और तो और हार्ट भी हेल्दी रहता है। तो इस फल को आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

    Hero Image
    कोकम खाने से मिलते हैं सेहत को ये सारे फायदे

    नई दिल्ली, लाइफ्टाइल डेस्क। Kokum Benefits: कोकम को औषधीय फल माना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम गार्सिनिया इंडिका (garcinia indica) है। यह गोवा और गुजरात में पाया जाने वाला बेहद फायदेमंद फल है। जिसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है, जैसे- खाना बनाने में, मसाले के तौर पर, दवाई के रूप में और तेल के रूप में भी। वैसे कोकम का जूस भी बहुत स्वादिष्ट होता है। दिखने में यह काफी हद तक सेब जैसा नजर आता है। तो इसे खाने से सेहत को कई सारे फायदे होते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोकम खाने से क्या फायदे मिलते हैं?

    1. इम्यूनिटी होती है स्ट्रॉन्ग

    कोकम खाने से इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है। अगर आप अकसर ही बीमार रहते हैं तो इसका मतलब आपकी इम्यूनिटी कमजोर है, तो इसके लिए कोकम को डाइट में शामिल करें। कोकम एंटी बैक्टीरियल, और एंटी इंफ्लेमेट्री गुणों से भरपूर होता है। जो आपको बीमारी से बचाकर रखते हैं। 

    2. डायरिया में फायदेमंद

    डायरिया की प्रॉब्लम होने पर भी कोकम खाने से काफी फायदा मिलता है। कोकम में एंटी-डायरिया गुण पाया जाता है, जिसकी वजह से ये डायरिया का कारगर उपचार है। कोकम फल का जूस डायरिया के मरीज को पिलाएं। 

    3. वजन घटाने में मददगार

    कोकम खाने से मेटाबोलिज्म बढ़ता है। कोकम में कैलोरी की भी काफी कम मात्रा होती है। जिससे इसे खाने से वजन कम करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है।

    4. ब्लड शुगर रहता है कंट्रोल

    ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल रखने के लिए कोकम जूस पीना फायदेमंद होता है। 

    5. हेल्दी हार्ट के लिए

    कोकम फल खाने से दिल से जुड़ी बीमरियों का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है। दरअसल में कोकम में बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन, पोटैशियम, मैंगनीज और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी तत्व हार्ट बीट और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करते हैं। साथ ही स्ट्रोक और हृदय रोग के होने की संभावनाओं को भी कम करते हैं। 

    Pic credit- freepik