Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Health Tips: वजन कम करने से लेकर ग्लोइंग स्किन तक, सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने के हैं गजब के फायदे

    Health Tips सुबह उठकर सबसे पहले ब्रश करने की सलाह दी जाती है। यह एक अच्छी आदत है लेकिन जागने के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए अधिक फायदेमंद होता है। इसलिए आप अपने दिन की शुरुआत गुनगुने पानी से करें। इससे आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आप कई तरह के बीमारियों से बच सकते हैं। आइए जानते हैं सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने के फायदे।

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Thu, 10 Aug 2023 10:32 AM (IST)
    Hero Image
    Health Tips: सुबह बिना ब्रश किए पानी पीने के हैं शानदार फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Health Tips: लोग अपनी सुबह की शुरुआत अलग-अलग तरीकों से करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी आदतें हैं, जिनसे सेहत प्रभावित होता है। कुछ लोग चाय या कॉफी से अपने दिन की शुरुआत करते हैं। हालांकि खाली पेट इन ड्रिंक्स को पीने पाचन संबंधी समस्या होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर आपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा कि सुबह उठते ही पानी पीना सेहत के लिए रामबाण है। जी हां, सुबह बिना ब्रश किए गुनगुना पानी पीने के बड़े फायदे हैं। इससे आप पेट से जुड़ी परेशानियों से बच सकते हैं, साथ ही आपके शरीर में पानी की कमी दूर होती है और भी इससे कई फायदे मिलते हैं। तो आइए जानते हैं, सुबह जागने के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए कैसे लाभदायक है।

    इम्यून सिस्टम होता है मजबूत

    सुबह खाली पेट पानी पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे आप कई तरह के संक्रमण और बीमारियों से बच सकते हैं। इसलिए रोजाना खाली पेट गुनगुना पानी जरूर पिएं।

    वजन कम करने में है मददगार

    रोजाना खाली पेट पानी पीने से वजन कम करने में मदद मिलती है। इससे पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है। अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो सुबह पानी पीना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हर दिन खाली पेट पानी पीने से आप फिट रह सकते हैं।

    शरीर में पानी की कमी होती है दूर

    जब आप रात में सोते हैं, तो कम से कम 6-8 घंटे की नींद के दौरान आप बिना पानी पिए रहते हैं, इसलिए सुबह उठते ही पानी पीना काफी जरूरी है। यह एक बूस्टर की तरह काम करता है।

    थकान और सुस्ती से राहत दिलाता है

    सुबह उठते ही अक्सर लोगों को थकान और सुस्ती महसूस होती है। ऐसे में सबसे पहले आप गुनगुना पानी पिएं। इससे आपको ताजगी का अहसास होगा और शरीर को ऊर्जा मिलेगी। 

    इसके अलावा, सुबह पानी पीने से शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण तेजी से होता है, इसलिए अपनी सुबह की शुरुआत पानी से करें। इससे आपका शरीर रीहाइड्रेट हो जाएगा।

    ग्लोइंग स्किन के लिए

    सुबह खाली पेट पानी पीने से शरीर के टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलते हैं। जिससे आप हेल्दी स्किन पा सकते हैं। नियमित रूप से खाली पेट पानी पीने से झुर्रियों और काले धब्बों से निजात मिलता है और आपकी स्किन भी हाइड्रेट रहती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik